वरिष्ठ पत्रकार.नई दिल्ली।
दिवाली के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तथा उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से निजी तौर पर मुलाकात कर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं। वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने कोलकाता स्थित आवास पर काजी पूजा और दिवाली के अवसर पर पूजा-अर्चना की।
वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद मनोज तिवारी ने अपने परिवार के साथ लक्ष्मी पूजा की और घर में दीये जलाए। तिवारी ने कहा, मैं सभी को दिवाली की शुभकामनाएं देना चाहता हूं। जब भी मैं अपने गांव में होता हूं, हर मंदिर में दीपक जलाता हूं।

उधर, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने केंद्र शासित प्रदेश के लोगों को दिवाली की बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर अपने संदेश में लिखा, जो लोग आज दिवाली मना रहे हैं, उन्हें मेरी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं। दीपों की रोशनी से हमारे जीवन में सुख, समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य का संचार हो। अब्दुल्ला ने उम्मीद जताई कि यह त्योहार हर घर में शांति और खुशहाली लेकर आएगा।