वरिष्ठ पत्रकार.नई दिल्ली।
2025 में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी पर तीखा हमला बोला और कहा कि पिछले 10 सालों में राष्ट्रीय राजधानी ‘आपदा’ से घिरी हुई है। आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि अन्ना हजारे को आगे रखकर ‘कुछ ‘कट्टर बेईमान’ लोगों ने राष्ट्रीय राजधानी को ‘आपदा’ की ओर धकेल दिया है।
अशोक विहार के रामलीला मैदान में एक कार्यक्रम में बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘ये लोग दिल्ली के विकास की बात करते थे…ये आप, ये ‘आपदा’, दिल्ली पर आई है’ और इसलिए दिल्ली के लोगों ने ‘आपदा’ के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया है। दिल्ली के मतदाताओं ने दिल्ली को इस ‘आपदा’ से मुक्त करने का मन बना लिया है।’
आतिशी के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार पर तीखा हमला करते हुए उन्होंने कहा कि प्रशासन पहले भ्रष्टाचार करता है और फिर उसका महिमामंडन करता है। उन्होंने कहा, “पहले चोरी और फिर अहंकार…यह आप दिल्ली में आई है।” पीएम मोदी ने बताया कि कैसे उन्होंने घर मुहैया कराए और 5 करोड़ लोगों के सपने पूरे किए, लेकिन कभी अपने लिए घर नहीं बनाया। “देश अच्छी तरह जानता है कि मोदी ने कभी अपने लिए घर नहीं बनाया, लेकिन गरीबों के लिए 4 करोड़ से ज्यादा घर बनवाए हैं, ‘मैं भी कोई शीशमहल बना सकता था’।” उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से कहा कि वे झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों को संदेश दें, “मेरी ओर से उन्हें यह बताना सुनिश्चित करें कि उन्हें आज नहीं तो कल पक्का घर जरूर मिलेगा।”
उन्होंने यमुना की मौजूदा स्थिति को लेकर आप की “बेशर्मी” की आलोचना की। “यह कैसा आपा है, वे कहते हैं कि यमुना की सफाई से उन्हें वोट नहीं मिलेंगे – अगर इससे आपको वोट नहीं मिलते तो क्या आप यमुना को ऐसे ही छोड़ देंगे?” प्रधानमंत्री ने पूछा। उन्होंने आगे कहा कि इस ‘आपदा’ ने दिल्लीवासियों की जिंदगी ‘टैंकर माफिया’ के हवाले कर दी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने दिल्ली के विधायकों द्वारा परियोजनाओं पर दिए गए कई सुझावों पर ‘सैद्धांतिक सहमति’ दे दी है, जो राजधानी में यातायात की समस्या को हल करने में मदद करेंगे।
दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले भगवा पार्टी के लिए बल्लेबाजी करते हुए मोदी ने कहा, “वर्ष 2025 राष्ट्रीय राजधानी में सुशासन को एक नई दिशा देगा… इस साल जन कल्याण और राष्ट्र कल्याण की नई राजनीति शुरू होगी और इसलिए ‘आपदा को हटाना है, और भाजपा को लाना है’।”