तमिलनाडु-कांग्रेस की बैठक में दो गुट आपस में भिड़े, एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकी

एसएनई न्यूज़.शिवगंगा (तमिलनाडु)।

तमिलनाडु के शिवगंगा में कांग्रेस की बैठक के दौरान जबरदस्त हंगामा मच गया और एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकी गईं। खास बात ये है कि बैठक में कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम भी मौजूद थे और उनके सामने ही कांग्रेसी आपस में भिड़ गए। 


दरअसल, ये बैठक शिवगंगा जिला कांग्रेस इकाई ने बुलाई थी ताकि आगामी स्थानीय चुनाव को लेकर चर्चा की जा सके। बैठक में पार्टी के दो गुट पहुंचे थे और बैठक शुरू होने के साथ ही इनमें विवाद शुरू हो गया। बहस से शुरू हुआ झगड़ा मारपीट तक पहुंच गया और फिर एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकी गई। 

50% LikesVS
50% Dislikes