संधू परिवार 1962 से जुड़ा था शिअद के साथ, कारण स्पष्ट नहीं कर डाला बड़ा सस्पेंस
एसएनई न्यूज़.चंडीगढ़।
पंजाब की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। चमकौर साहिब से शिअद हलका प्रभारी हरमोहन सिंह संधू ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। इससे एक बात साबित हो जाती है। सोमवार को पंजाब की राजनीति में शिअद को बहुत बड़ा झटका लगा है। संधू पूर्व कैबिनेट मंत्री सतवंत कौर संधू के बेटे है। ऐसे में कहा जा सकता है कि शिअद से जुड़ा पुराना परिवार एक सदस्य पार्टी छोड़ गया। किस पार्टी में संधू जा रहे है। इस बारे अभी कुछ स्पष्ट नहीं हो सका है।
संधू ने पुलिस विभाग की नौकरी छोड़ शिअद का दामन थामा था। कयास यह भी लगाए जा रहे है कि संधू की पार्टी में अहमियत कम हो रही थी। इसलिए उन्होंने सिअद छोड़ दी। फिलहाल संधू ने इस बारे कोई पुष्टि नहीं की।
संधू ने फेसबुक पर अपने इस्तीफे की जानकारी सांझी करते हुए कहा कि मेरे परिवार ने 1962 से अकाली दल की सेवा की है। संधू ने भी लिखा है कि हमारे हलके में बाहर से आकर विधायक बना व्यक्ति और कुछ एसजीपीसी सदस्य जिन्होंने पंथ के विरोध विपरीत शुगर मिल, मिल्कफेड (दूध उत्पादक) सोसायटी चुनाव के दौरान हमारे किसान भाईयों के कागज रद्द करवाए और पर्चे करवाए, मैं उनके हक में नहीं हूं। मैं अपनी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।