कांग्रेस हाईकमान की चली लंबी बैठक में लिया गया फैसला, कैप्टन-सिद्धू, ग्रुप के दोनों चहेतों को मिला स्थान
गुटबाजी को समाप्त करने के लिए हाईकमान ने खेली राजनीति चाल, क्या होगा आगे असर-पढ़े, इस खबर में……….?
एसएनई न्यूज़.चंडीगढ़/दिल्ली।
अभी-अभी पंजाब कांग्रेस की राजनीति में बड़ी ब्रेकिंग सामने आई। देर रात बुधवार से लेकर केंद्रीय कांग्रेस हाईकमान तथा पंजाब पर्यवेक्षकों के बीच चली लंबी चर्चा के बाद पंजाब के नए मंत्रिमंडल में तीन नाम अमृतसर के विधायक डॉक्टर राजकुमार वेरका, राजा वडिंग तथा गुरकीरत सिंह कोटली को स्थान मिल गया। इन तीनों पर राहुल गांधी तथा सोनिया गांधी ने फाइनल मोहर लगा दी। शपथ ग्रहण समारोह कभी भी हो सकता है। उधर, नए मंत्रिमंडल में शामिल तीन मंत्रियों के समर्थकों में खासा खुशी की लहर है तथा एक-दूसरे के साथ मुंह-मीठा कराने की तस्वीरें भी वायरल होने शुरू हो गई। जबकि, दिल्ली कांग्रेस हाईकमान ने अब तक आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं की। इतना जरुर संकेत दिया कि इन नामों पर फाइनल कर दिया गया।
चर्चा इस बात की भी काफी थी कि शायद मंत्रिमंडल में अमृतसर के कांग्रेसी विधायक इंदरबीर सिंह बुलारिया को इस बार मंत्रिमंडल में स्थान मिल सकता है। क्योंकि वह पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के बेहद करीब है। किंतु, लिस्ट के फाइनल स्वरूप दौरान बुलारिया के नाम को काट दिया गया। उधर, इस बार कांग्रेस हाईकमान ने एक नई रणनीति के तहत कैप्टन-सिद्धू के गुट को बराबर का अधिकार देने का काम किया, ताकि आगामी चुनाव में कांग्रेस में किसी प्रकार से गुटबाजी न रह जाए। बताया जा रहा है कि इन तीनों नाम का फाईनल होने का मंत्रियों को समाचार मिल चुका है।
पता चला है कि जिस प्रकार से सिद्धू सीएम चन्नी की परछाई की तरह उनके साथ-साथ चल रहे थे तो इस बात को लेकर चर्चा का बाजार गर्म हो गया था। असली सीएम तो सिद्धू है। मगर हाईकमान के हस्तक्षेप उपरांत चन्नी को अकेले ही रहने के निर्देश मिले। बताया जा रहा है कि दिल्ली हाईकमान के समक्ष चन्नी अकेले ही पहुंचे, नहीं तो इससे पहले सिद्धू का साथ दिल्ली जाना लगभग तय था। अहम मौके पर सिद्धू को इशारा मिल गया कि दिल्ली हाईकमान के पास चन्नी ही पहुंचेगे।