PATIALA–जल्लाद बेटा, नशे के लिए मां तथा भाई का किया बेरहमी से कत्ल, शव के कई किए टुकड़े

सांकेतिक तस्वीर

एसएनई नेटवर्क.पटियाला। 

हत्या के आरोपी ने नशे के लिए दरिंदगी की सभी हदें पार कर दी। मामला, पंजाब के पटियाला के पातड़ा से जुड़ा हैं।  पुलिस जांच में कई सनसनीखेज खुलासे हुए हैं। पता चला है कि आरोपी गुरविंदर गिंदा को उसकी मां द्वारा नशे के लिए पैसे नहीं दिए थे। वह स्मैक की लत का शिकार था। नशा न मिलने से उसका शरीर बुरी तरह से टूट रहा था। इसी के चलते उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर 25 जून को घर में मौत का तांडव मचा दिया।


आरोपी ने जब सुबह 10 बजे अपनी मां के सिर पर लोहे के सबल से वार किया तब वह रसोई में खाना बना रही थी। मां के मरने के बाद आरोपियों ने इंतजार किया क्योंकि गिंदा का सौतेला छोटा भाई जसविंदर सिंह गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने गया था। दोपहर करीब एक बजे जसविंदर घर लौटा। जैसे ही वह रसोई के साथ वाले अपने कमरे में गया तो आरोपियों ने उसके सिर पर भी सबल से कई वार करके उसे मार दिया। इसके बाद आरोपी गुरविंदर सिंह (28) व उसके साथियों राजेंद्र सिंह उर्फ राजा (50) व रणजीत सिंह उर्फ राणा (28) निवासी गांव कांगथला ने रात होने का इंतजार किया।


जैसे ही अंधेरा हुआ गुरविंदर सिंह ने अपनी आल्टो कार में भाई की लाश डाली और पास पड़ती कैथल-खन्नौरी ड्रेन में फेंक आया। घर आकर आरोपी ने दातर के साथ बड़ी बेरहमी से अपनी मां के शव के छोटे-छोटे टुकड़े किए और इन्हें एक कंबल में बांधकर घर के आंगन में खेती बाड़ी के औजारों व पशुओं के चारे को रखने के लिए बनाए कच्चे कमरे में रख आया।  


मां की लाश के 80 फीसदी हिस्से को जला चुका था आरोपी


गुनाह छिपाने के लिए आरोपी रोज मां के शव के कुछ टुकड़ों को जलाने लगे। पुलिस के अनुसार, परमजीत कौर की लाश के 80 फीसदी हिस्से को जलाया जा चुका था। बाहर से ज्यादा लकड़ी लाने पर किसी को शक न हो, इसके लिए आरोपियों ने घर में रखे टूटे-फूटे लकड़ी के सामान का भी इस्तेमाल किया।

100% LikesVS
0% Dislikes