PUNJAB–कुत्ते नोच रहे, प्रशासन क्यों है खामोश, अब तक क्या हुई बड़ी कार्रवाई, महिला आयोग ने मांगी रिपोर्ट

वरिष्ठ पत्रकार.कपूरथला। 

पंजाब का इस समय सबसे गंभीर तथा चिंता का विषय है, आदमखोर कुत्तें। आए दिन, बच्चों से लेकर महिलाओं पर उनके द्वारा नोच-नोच कर हमला किया जा रहा है। अब तक कई इनकी दरिंदगी का शिकार होकर अपनी बहुमूल्य जान गंवा चुके है। यह आंकड़े सरकारी रिपोर्ट में भी बयां कर रहे है। पिछले दिनों महिला को कुत्तों द्वारा नोच-नोच कर मौत के घाट उतार दिया था, उस मामले में महिला आयोग काफी सख्त दिखाई दे रहा है। आयोग ने साफ तौर पर कहा , कुत्ते नोच रहे है, प्रशासन क्यों चुप है, अब तक क्या बड़ी कार्रवाई की गई।, महिला आयोग ने कपूरथला जिला आयुक्त से पूरे मामले की रिपोर्ट मांग ली। अगली सुनवाई 20 मार्च को होगी। 

प्रदेश में सबसे बड़ा चिंता का विषय आवारा तथा खूंखार कुत्तों का बना है। आए दिन कई मनुष्य जाति के लोग अपनी जान से हाथ धो रहे है। सरकार से लेकर प्रशासन के पास इनके खिलाफ कोई नीति नहीं है। कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हो रही है। आम-जनता एकदम परेशान है। कई बार इन आवारा को कुत्तों को लेकर जनता ने आवाज उठाई। किसी सरकार तथा प्रशासन अधिकारी ने कुछ नहीं किया। सिर्फ तो सिर्फ झूठे दिलासों से जनता का पेट भरा गया। विस में एक-आध बार विपक्ष ने मुद्दा उठाने की जहमत को उठाई, लेकिन सरकार ने उस पर कोई दाना नहीं दाला। आखिरकार नीति उधर पर अटक गई। 

आखिरकार, अब महिला आयोग को इस मामले में हस्तक्षेप करना पड़ रहा है। उन्होंने पिछले दिनों कपूरथला की रहने वाली महिला की कुत्तों द्वारा नोच-नोच कर हत्या करने के मामले में कड़ा संज्ञान लेते हुए कपूरथला डीसी ने जवाब तलब कर लिया। अगली सुनवाई 20 मार्च को रखी गई। प्रशासन से रिपोर्ट मांगी गई। उधर, विभागीय सूत्रों से पता चला है कि प्रशासन इस मामले में काफी परेशान दिख रहा है। उनके पास देने के लिए उचित जवाब तक नहीं है। किसी प्रकार से इस मामले में वह लोग अपनी जान छुड़ाना चाहते है। लेकिन, पता चला है कि आयोग इस मामले में कोई फैसला सुना सकती है। 

100% LikesVS
0% Dislikes