ढींढसा का पलटवार…….कुछ नहीं मिलता तो कहते बदलाखोरी राजनीति…. लेकिन वहां करोड़ों रुपए की नकदी तथा बहुमूल्य संपत्ति के दस्तावेज मिले
एसएनई न्यूज़.चंडीगढ़।
अवैध खनन मामले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते सीएम चन्नी के दो सगे भांजे हनी-मनी को गिरफ्तार कर लिया। चुनाव के माहौल कारण राजनीति गरमा गई। सीएम चन्नी विपक्ष के निशाने पर आ चुके है। जबकि, कांग्रेस पार्टी चन्नी में समर्थन आ खड़ी हुई। उन्होंने भाजपा पर प्रहार करते कहा कि यह एक प्रकार से बदला खोरी की राजनीति है। भाजपा के सहयोगी दल शिअद संयुक्त प्रमुख सुखदेव सिंह ढींढसा ने उलटा कांग्रेस पर पलटवार करते कहा कि कुछ नहीं मिलता तो कह सकते थे कि बदला खोरी की राजनीति है, जबकि वहां से लगभग 10 करोड़ से ऊपर नगदी तथा करोड़ो रुपए की बहुमूल्य संपत्ति के दस्तावेज हासिल हुए।
दरअसल, पिछले दिनों ईडी ने पंजाब, हरियाणा के अलग-अलग ठिकानों पर अवैध रेत खनन मामले को लेकर रेड की थी। इस दौरान सीएम के भांजे हनी, मनी का नाम सामने आया था। हनी, मनी के अलग-अलग आवास पर दबिश दी गई तो वहां से लगभग 10 करोड़ के ऊपर पैसा बरामद हुआ। किसी प्रकार से कोई दस्तावेज नहीं पेश कर पाए। इतना ही नहीं, करोड़ों संपत्ति दस्तावेज भी हासिल हुए। उस मामले को लेकर ईडी ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
यह बात सामने आने पर , विपक्षी पार्टियों में शिअद, आप, भाजपा ने कांग्रेस पर हमले तीखे कर दिए है, साफतौर पर कहा कि कांग्रेस के सीएम तथा भांजे का अवैध रेत खनन में हाथ है। इसमे कोई बदला खोरी राजनीति है। यह सब कुछ सीएम के संरक्षण के कारण हुआ। इसका हिसाब पंजाब की जनता चुनाव दौरान देगी।