दरोगा साहब- संविधान में हर किसी को आजादी है जो लगता भूल गये आप
एसएनई न्यूज़.बठिंडा।
थाना कैनाल कालोनी में नए लगाए एसएचओ. मेजर सिंह ने लोगों को पुलिस का साथ देने के लिए बैठक रखी गई थी सोशल मीडिया पर चल रही वीडियो में एसएचओ साफ तौर पर लोगों को अपने तुगलकी फरमान जारी कर रहा है। एसएचओ ने बैठक दौरान बैठे बुजुर्गों को कहा कि अब वह आपके इलाके में आ गया है, और आप सब अपने लड़कों को घरों में बंद कर ले, नौजवान निक्कर पहनकर घूमना बंद कर दें। इस बात की सारे बातें सोशल मीडिया में मंगलवार को खूब वायरल हुआ तथा कई प्रकार के कमेंट्स भी मिले।
थाना प्रभारी ने युवाओं के परिजनों को कहा कि वह अपने लड़कों को घरों में कैद कर ले। दरोगा मेजर सिंह ने कहा कि निक्कर पहनकर गली में घूमने वाले नौजवानों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा। इसके अलावा घरों में गलत काम करने वाली महिलाओं को भी चेतावनी दी।
बैठक दौरान अधिकारी द्वारा प्रयोग किए शब्दों का लोगों द्वारा विरोध जताया जा रहा है। लोगों ने कहा कि हर व्यक्ति को अपनी मर्जी अनुसार कपड़े पहनने की आजादी है परन्तु एसएचओ कपड़े पहनने पर भी पाबंदी लगा रहा है। इसके अलावा उन्होंने अपने थाने को क्लीन कर दिया है और कोई भी उनसे पैसे मांगने नहीं आएगा। इसके अलावा एसएचओ ने कहा कि नशे को किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं करेंगे।