दूध सप्लाई करने वाले निकले 5 लाख लूट के असली गुनहगार….. पैसे के लालच ने बना दिया लुटेरा…अब कर रहे है अपनी भूल का पछतावा

वेरका के व्यापारी से पांच लाख रुपए की नकदी का बैग छीन फरार हो गए थे

एसएनई न्यूज़.अमृतसर।

दूध सप्लाई करने का धंधा पंजाब में एक अच्छा कारोबार के रूप में जाना जाता है। कुछ लोग , इस धंधे के साथ जुड़े अन्य लोगों को बदनाम करने के लिए आपराधिक गतिविधियों के साथ जुड़ चुके है। पंजाब के अमृतसर में एक मामला ऐसा ही सामने है कि दूध की सप्लाई से पैसे से उनका मन नहीं भरा तो लूटपाट करने की आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो गए। पिछले कुछ दिनों पहले वेरका के रहने वाले एक व्यापारी से पांच लाख रुपए का नकदी बैग छीनकर फरार हो गए। 

पुलिस ने वेरका निवासी रंजीत सिंह की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मामले की तह तक पहुंचाने के लिए अपनी जांच पड़ताल प्रारंभ की। घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरा को चेक किया तो उसमें कुछ संदिग्ध चेहरे सामने आए। इस मामले में पीड़ित ने एक चेहरा पहचान लिया तथा उसकी पहचान गुरविंदर सिंह के तौर पर बताई। जांच-पड़ताल टीम ने गुरविंदर सिंह को हिरासत में लिया तो उसने पुलिस के समक्ष बताया कि इस वारदात को अंजाम अन्य साथियों में जिनमें कंवरदीप सिंह निवासी नंगली, वरिंदर सिंह निवासी वेरका, जोबन सिंह समेत दिया गया। पुलिस ने एक-एक करके सभी को गिरफ्तार करने का दावा कर दिया। इनके कब्जे से लूट के 1.30 लाख रुपए तथा मोटरसाईकिल बरामद कर लिया। वारदात दौरान इसी मोटरसाईकिल को इस्तेमाल किया था।

पुलिस के मुताबिक, उनकी तकनीकी टीम तथा सीसीटीवी फुटेज ने इस केस को सुलझाने में अहम भूमिका निभाई। पुलिस ने खुलासा किया कि पकड़े गए सभी अपराधी पेशे से दूध सप्लाई का धंधा करते है। पैसे की लालच की वजह से इस बड़ी को वारदात को अंजाम दिया। अब अपनी भूल को लेकर पछतावा भी कर रहें हैं। पुलिस ने बताया कि फिलहाल, इनके खिलाफ कोई अपराधिक मामला सामने नहीं आया, जबकि जांच-पड़ताल हर तरफ से जारी है तथा जो भी कोई बड़ी सामने आती है उसे मीडिया के समक्ष सार्वजनिक कर दिया जाएगा।  

50% LikesVS
50% Dislikes