वरिष्ठ पत्रकार.बटाला।
कहते है कि वर्तमान सोशल मीडिया का जमाना है। किसी हरकत को तत्काल लोग अपने कैमरा में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड कर देते है। सोशल मीडिया में यह वीडियो एकदम मजाक बन जाता है। ताजा मामला, इस मजाक के साथ जुड़ा है। एक वीडियो सोशल मीडिया में शनिवार खूब प्रसारित हुआ। वीडियो की सच्चाई पता चली है तो सामने आया कि यह बटाला शहर का है। एक युवक सड़क के बीच शराब की बोतल लेकर गिलास में पैग लेता दिखाई दिया। नजारा रेलवे स्टेशन पास का बताया जा रहा है। लोगों के लिए एक प्रकार का हंसी का पात्र बन गया। सड़क सुरक्षा बल (एसएसएफ) टीम की गाड़ी पहुंचने पर युवक वहां से चलता बना।
दुनिया में कुछ लोग अलग अंदाज के होते है। उन्हें किसी की कोई परवाह नहीं होती है। मन में कुछ करने का दिल किया तो वह कर देते है। उन्हें बदनामी या फिर कानूनी कार्रवाई कोई डर नहीं होता है। ऐसा मामला, बटाला के रेलवे स्टेशन के पास का सामने आया। बस से उतर कर युवक बीच सड़क में एक शराब की बोतल लेकर बैठ जाता है। गिलास में पैग बनाकर उसे पीना शुरु कर देता है। लोग उसे देख कर हंस रहे होते है। लेकिन, उसे किसी की कोई परवाह नहीं होती। कई लोगों ने उसकी इस हरकत की अपने मोबाइल कैमरा से वीडियो बना ली। सोशल मीडिया में अपलोड होने के उपरांत काफी चर्चा का विषय बन गई। सड़क सुरक्षा फोर्स की गाड़ी वहां पर रुकती है तो युवक अपनी शराब सहित बुरिया बिस्तर लपेट कर चलते बनते है।