एसएनई नेटवर्क.संगरुर।
पंजाब के संगरूर स्थित सुनाम में हत्या व निर्मम पिटाई की हिंसक वारदातों की ज्वाला अभी शांत भी नहीं हुई कि भवानीगढ़ के गांव फुम्मनवाल से 2 दिन पहले लापता एक युवक का शव हड्डारोड़ी में मिला है। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। दुखद पहलू यह है कि शव को कुत्ते नोंच रहे थे। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।
जानकारी के अनुसार फुम्मनवाल गांव का एक युवक 2 दिन पहले लापता हो गया था। मंगलवार को गांव की हड्डारोड़ी में युवक का शव नग्न अवस्था में मिला। मृतक युवक के शव को हड्डा रोड़ी के कुत्ते नोंच कर खा रहे थे। मृतक की पहचान फुम्मनवाल निवासी 30 वर्षीय युवक सरबजीत सिंह उर्फ राजी पुत्र हरभजन सिंह के रूप में हुई है। हड्डा रोड़ी के पास से गुजर रहे राहगीरों ने शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी।
प्रारंभिक जांच में हत्या का मामला सामने आया
भवानीगढ़ DSP मोहित अग्रवाल व थानाध्यक्ष प्रतीक जिंदल पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष जिंदल ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मामला हत्या का लग रहा है। पुलिस हर पहलू से मामले की गहनता से जांच कर रही है।