वरिष्ठ पत्रकार.नई दिल्ली।
अमेरिका के ओहियो में एक भारतीय छात्र की गोली मार हत्या कर दी। छात्र का शव कार से बरामद किया गया। क्षेत्र में दहशत का माहौल है। घटना को मेडिकल विश्वविद्यालय ने दुखद करार दिया। बता दें मृतक आदित्य सिनसिनाटी मेडिकल विश्वविद्यालय में आणविक, विकासात्मक जीव विज्ञान विषय का चौथे वर्ष का छात्र था।
सिनसिनाटी पुलिस के मुताबिक, एक वाहन में अंदर गोली लगे हुए शव को बरामद किया गया। पुलिस ने कहा, वहां से गुजरने वाले एक ड्राइवर ने वाहन की सूचना दी। जिसके बाद आदित्य को मेडिकल सेंटर ले जाया गया, लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया गया।
हालांकि मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। 2020 में नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान से फिजियोलॉजी में आदित्य ने स्नातकोत्तर किया था। बताया जा रहा है कि आदित्य पर हमलावरों ने तकरीबन 3 गोलियां चलाई थी।