वरिष्ठ पत्रकार.नई दिल्ली।
मालदीव की जम्हूरी पार्टी के वरिष्ठ नेता गसुइम इब्राहिम ने राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू से भारत और पीएम मोदी से माफी मांगने की अपील की है। साथ ही कहा कि वह दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को सुधारने पर जोर दें।
गौरतलब है कि भारत और मालदीव के संबंधों में खटास के बाद चीन समर्थित राष्ट्रपति मुइज्जू लगातार भारत का नाम लिए बिना टिप्पणियां कर रहे हैं। 5 दिवसीय चीन की यात्रा से लौटने के बाद राष्ट्रपति मुइज्जू ने भारत को परोक्ष रूप से धमकाने वाला देश बताया था। खास बात है कि यह मांग मुख्य विपक्षी मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी के एक दिन बाद आई है। सोमवार को कहा था कि वह राष्ट्रपति मुइज्जू पर महाभियोग चलाने के लिए एक प्रस्ताव करने की योजना बना रही है। बात दें मुइज्जू ने पिछले साल सितंबर में हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव में इब्राहिम मोहम्मद सोलिह को हराया था।