वरिष्ठ पत्रकार.अबोहर।
पंजाब से अभी-अभी बहुत बड़ी खबर सामने आई। बताया जा रहा है कि अबोहर की कार मार्केट में भयंकर आग लगने से 2 सिलेंडर फटने की वजह से बहुत बड़ा धमाका हो चुका है। इसकी चपेट में आने से 2 दुकान तथा खड़ी स्कूली वैन पूरी तरह से जल कर राख हो गई। हादसे वीरवार की रात 8 बजे के करीब का बताया जा रहा है। गनीमत रहा कि मार्केट रविवार की वजह से बंद थी, जिसके कारण कोई जन क्षति नहीं हुई। फिलहाल, दमकल विभाग की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है। आग पर काबू का काम जारी है। फिलहाल, आग लगने के कारण का अब तक नहीं पता चल पाया। प्रशासन ने एक टीम गठित कर जांच के आदेश जारी कर दिए।
रविवार की देर सायं लगभग 8 बजे का समय था। अबोहर के मलोट रोड पर स्थित एक कल पुर्जों की दुकान पर भयंकर आग जाती है। यह आग 2 दुकान पर लगती है। ठीक 10 मिनट बाद वहां एक जोर से धमाका होता है। पता चलता है कि धमाका सिलेंडर के फटने की वजह से हुआ। आनन-फानन में दुकान संचालक कृष्ण तथा हरीश कुमार को सूचित किया जाता है। दमकल विभाग को जानकारी मिलने के उपरांत आधा दर्जन पहुंच जाती है। दुकान के भीतर से 3 सिलेंडर को सुरक्षित बाहर निकाल दिया जाता है। तब तक भीतर सब कुछ जलकर राख हो जाता है। बाहर एक स्कूल वैन ठीक होने के लिए आई थी। वह भी आग की चपेट में आ जाने से जलकर राख हो जाती है।
उधर, दुकान संचालक ने बताया कि आग किस वजह से लगी, उन्हें इस बारे नहीं पता लगा है। सिलेंडर उनके काम में इस्तेमाल किए जाते है। कुल 5 सिलेंडर थे, जिनमें 2 फट चुके है, शेष 3 को राहत टीम ने बाहर निकाल दिया। उनके अनुमान के मुताबिक, करोड़ों का आर्थिक नुकसान हुआ है। वहीं प्रशासन की तरफ से जांच के आदेश जारी कर दिए गए। पीड़ित दुकानदारों ने सरकार तथा प्रशासन से मांग की कि उनकी आर्थिक मदद की जाए, ताकि, वे लोग पुर्न तरीके से आर्थिक तरीके पर खड़े हो सकें।