ब्लास्ट में मारा गया बलविंदर का पिता आठ किलो हेरोइन सहित गिरफ्तार
एसएनई न्यूज़. फिरोजपुर/फाजिल्का/बठिंडा।
पिछले जलालाबाद ब्लास्ट में मारे गए बलविंदर सिंह के तार पाक से जुड़ रहे है। इसके पीछे बड़ा कारण यह है कि बलविंदर का पिता जसवंत सिंह आठ किलो हेरोइन सहित गिरफ्तार किया। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर एनआईए तथा एनएसजी टीम जांच के लिए पहुंच रही है। एजेंसियों की जांच उपरांत बड़ा खुलासा हो सकता है। फिलहाल जसवंत सिंह के अन्य साथी पुलिस के मुताबिक फरार बताए जा रहे है।
वीरवार की रात फाजिल्का में एक मोटर बाइक में ब्लास्ट होने की वजह से बहुत भयंकर धमाका हो गया। इस हादसे में बलविंदर सिंह के शरीर के चिथड़े काफी दूर तक उड़े थे। इतना ही नहीं, धमाके की गूंज एक किलोमीटर दायरे तक सुनाई दी। लोगों के साथ पुलिस तथा मेडिकल विभिन्न टीमें वहां पर पहुंच गई। इसमें पाक की शक की सुई इसलिए जांच एजेंसियों की घूम रही है कि क्योंकि मोटरसाइकिल के तेल की टंकी में आग लगने से इतना बड़ा धमाका नहीं हो सकता है।
आशंका जताई जा रही है कि शायद बलविंदर के पास कोई बम से संबंधित चीज थी जो कि रास्ते में ही फट गई। इसलिए एनआईए तथा एनएसजी की टीमें यहां पर जांच के लिए पहुंच रही है। इतना जरुर दावा किया जा रहा है कि इस पड़ताल में बड़ा खुलासा हो सकता है। फिलहाल पुलिस के बड़े अधिकारी इस मामले को लेकर कुछ भी बयान देने से बच रहे है।