पीट-पीट कर बस कंडक्टर को उतारा मौत के घाट, क्षेत्र में दहशत का माहौल, 4 अज्ञात नकाबपोश ने दिया वारदात को अंजाम, पुलिस जांच में जुटी

एसएनई नेटवर्क.अबोहर।  अबोहर में बुधवार रात एक बाइक पर घर जा रहे निजी बस के चालक और परिचालक पर चार अज्ञात नकाबपोशों ने हमला किया और 30 वर्षीय बस कंडक्टर की पीट पीट कर हत्या कर दी। बस चालक बुरी तरह से घायल है। घटना की सूचना मिलते ही गांव पटी सदीक चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने बस चालक के बयान पर जांच शुरू कर दी है।    


जानकारी के अनुसार वरियाम खेड़ा निवासी भीम पुत्र स्व. ओम प्रकाश एक निजी बस पर कंडक्टर का कार्य करता था। बुधवार देर रात्रि उसने गांव दलमीरखेड़ा निवासी बस चालक सुरजीत सिंह के साथ गांव शेरगढ़ से वरियाम खेड़ा के बीच स्थित एक पेट्रोल पंप पर बस के ठेकेदार राजेंद्र कुमार की मौजूदगी में बस में डीजल भरवाया। इसके बाद बस पेट्रोल पंप पर ही खड़ी कर दी। फिर वह चालक सुरजीत के साथ एक बाइक पर घर की तरफ चल पड़ा।

रास्ते में एक सुनसान जगह पर पहुंचते ही पीछे से एक बाइक पर आए चार नकाबपोश युवकों ने उनकी बाइक रुकवा ली और सुरजीत को पीटते हुए सड़क के किनारे धक्का दे दिया। आरोपियों ने परिचालक भीम को तेजधार हथियारों और बेसबालों से बुरी तरह से पीट-पीटकर मार डाला और फरार हो गए। घटना के बाद घायल बस चालक सुरजीत ने इसकी सूचना ठेकेदार राजेंद्र को दी। वे तुरंत मौके पर पहुंचे और चौकी पटी सदीक पुलिस को घटना की जानकारी दी।

हत्या का मामला दर्ज    
मामले का पता चलते ही थाना प्रभारी बलजीत सिंह अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को भी इस बारे में सूचित किया। गुरुवार सुबह पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर चालक सुरजीत सिंह और मृतक के चचेरे भाई के बयान दर्ज करते हुए अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया।
भीम के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है और अब वह अपनी बुजुर्ग मां का इकलौता सहारा था। घटना के बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है कि आरोपियों ने भीम की हत्या करने की तैयारी पहले से की होगी। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

100% LikesVS
0% Dislikes