सुनील सेन.फाजिल्का।
सालासर धाम जा रहे करीब 50 श्रद्धालुओं से भरा ट्रक पल्लू के निकट टायर फटने पलट गया। हादसे में करीब 13 श्रद्धालु बुरी तरह से घायल हो गए, जिन्हें राजस्थान में डॉक्टरों की हड़ताल के चलते अबोहर के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां से दो श्रद्धालुओं की हालत गंभीर होने पर उन्हें रेफर कर दिया गया है। दुर्घटना , पंजाब के जिला फाजिल्का के गांव अरनीवाला से हैं।
मिली जानकारी के अनुसार श्री हनुमान मंदिर अरनीवाला के मुख्य सेवादार जगदीश सचदेवा आज सालासर धाम के लिए 7वें भंडारण हेतु राशन सामग्री सहित करीब 50 सेवादारों को ट्रक में सालासर ले जा रहे थे। जब यह ट्रक आज अल सुबह करीब 2 बजे राजस्थान के पल्लू के निकट पहुंचा तो अचानक ट्रक का टायर फटने से सड़क पर पलट गया, जिससे करीब 13 श्रद्धालु बुरी तरह से घायल हो गए।
हादसे में ये लोग हुए घायल
इस हादसे में अरनीवाला निवासी लवली, प्रदीप कौर, हरप्रीत सिंह, अमनदीप सिंह, रमेश कुमार, कशमीर कौर, कुलदीप सिंह, सुखदेव सिंह, दीपू, सुखप्रीत, परमजीत कौर, चिमन सिंह व छिंदर पाल घायल हो गए। इनमें से कशमीर कौर व कुलदीप सिंह की हालत अधिक गंभीर होने पर उन्हें फरीदकोट रेफर कर दिया गया।