वरिष्ठ पत्रकार.बटाला/गुरदासपुर।
अक्सर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी (आईएसआई) के इशारे पर भारत-पाकिस्तान सीमांत क्षेत्र में लगातार तस्करी तथा हथियार की खेप को ड्रोन के माध्यम से भारतीय क्षेत्र में भेजा जाता है। इस बार का मामला, पंजाब में स्थित भारत-पाकिस्तान के जिला गुरदासपुर में पड़ने वाले एक निकटवर्ती गांव से जुड़ा है। पता चला है कि सीमा सुरक्षा बल की तरफ से ड्रोन को खदेड़ने के मकसद से गोलीबारी भी की गई। गोलीबारी की संख्या करीब आधा दर्ज के करीब बताई जा रही है। ड्रोन मार गिराया या फिर पाकिस्तान क्षेत्र में वापस चला गया। इस बारे सीमा सुरक्षा बल के प्रवक्ता ने कोई किसी प्रकार से पुष्टि नहीं की। माहौल तनावपूर्ण बताया जा रहा है।
शुक्रवार-शनिवार की मध्यकालीन रात्रि जिला गुरदासपुर के सीमांत क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की एक टुकड़ी गश्त कर रही थी। करीब 1 बजे के उपरांत उन्हें पाकिस्तान से आए ड्रोन की भारतीय क्षेत्र में घुसने की आहट सुनाई दी। टीम एकदम सतर्क हो गई। टीम ने वापस जाने की चेतावनी भी जारी की। लेकिन, मूवमेंट निरंतर जारी रही। टीम ने लगभग आधा दर्जन के करीब गोलीबारी की तो वापस ड्रोन की आहट समाप्त हो गई। घना अंधेरा होने की वजह से तलाशी अभियान नहीं चला सका।
शनिवार की अल सुबह बीएसएफ तथा स्थानीय पुलिस की मदद से सर्च अभियान चलाया गया। अभी तक जानकारी हासिल हो रही है कि कुछ खास संदिग्ध हासिल नहीं हुआ। आस पास के खेत वाले क्षेत्र की भी तलाशी ली जा रही है। क्योंकि, अक्सर देखने में पाया कि इस पार के कुछ किसान सरहद पास के पैसों की लालच की वजह से गलत काम करने में लग जाते है। वे लोग ड्रोन तथा हथियार को छिपा लाते है तथा आगे किसी अन्य डिलवरी मेन को सप्लाई कर देते है। पकड़े जाने वालों से कई बार इस बात का खुलासा हो चुका है।