GURDASPUR BREAKING…..नेता जी के एरिया में चल गया डांग सोटा……आप सरकार पर जड़ दिए गुंडागर्दी के आरोप

विकास कौड़ा.डेरा बाबा नानक (गुरदासपुर)। 

पंजाब में 4 विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आई। पता चला है कि डेरा बाबा नानक में कांग्रेस और AAP समर्थकों में वोटिंग को लेकर झड़प हो गई। यह झड़प डेरा पठान के पोलिंग बूथ पर  हुई है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि झगड़ा वोटिंग को लेकर हुआ। फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है। मामला अभी शांत है। 

डेरा बाबा नानक में झड़प के बाद कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा मौके पर पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया है कि पोलिंग बूथ के पास एक घर में गैंगस्टर छिपे हुए थे। इसका कांग्रेस समर्थकों ने विरोध किया तो उनके साथ AAP समर्थकों ने मारपीट की। वहीं, इस घटना के बीच घर से कुछ लोग भी भागते हुए देखे गए। रंधावा का आरोप है कि पंजाब सरकार गुंडागर्दी व मनमर्जी कर रही है। यहां से जतिंदर कौर कांग्रेस की उम्मीदवार हैं। वह पूर्व उपमुख्यमंत्री व गुरदासपुर के सांसद सुखजिंदर रंधावा की पत्नी हैं। जबकि गुरदीप सिंह रंधावा (AAP) के उम्मीदवार हैं। वहीं भाजपा ने पूर्व शिरोमणि अकाली दल के नेता रवि करण सिंह काहलों को मैदान में उतारा है। उनके पिता विधानसभा स्पीकर रह चुके हैं।

100% LikesVS
0% Dislikes