GURDASPUR BREAKING—सीवरेज की गैस ने छीनी सफाई कर्मचारी की जिंदगी………अन्य 2 जीवन-मौत से जूझ रहे अस्पताल में………..दुआ मांगने वालों का लगा जमावड़ा

वरिष्ठ पत्रकार.दीनानगर.गुरदासपुर। 

पंजाब के एक क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में मजदूर की जान चली गई, जबकि, 2 साथी अस्पताल में जिंदगी मौत से संघर्ष कर रहे है। मामला, जिला गुरदासपुर के दीनानगर क्षेत्र से जुड़ा है। पता चला है कि सीवरेज की गैस चढ़ने की वजह से बड़ा हादसा हुआ। इस घटना उपरांत चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गई। मौके पर प्रशासन तथा पुलिस की अलग-अलग टीम पहुंच गई। मृतक मजदूर का शव सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। हादसे के बारे मृतक के परिवार को इतलाह कर दी गई। 

दीनानगर के निकटवर्ती गांव में उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया जब दोपहर 1 बजे के करीब सीवरेज की सफाई करने उतरे 3 मजदूर घायल हो गए। प्राथमिक जांच में सामने आया कि सीवरेज की गैस चढ़ने की वजह से हादसा हुआ। तत्काल लोग उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे। एक मजदूर ने रास्ते में दम तोड़ दिया, जबकि, 2 की हालत चिंताजनक होने की वजह से उन्हें गुरदासपुर के सिविल अस्पताल रेफर कर दिया। 

उधर, चिकित्सकों के मुताबिक, फिलहाल दोनों ही मजदूर की हालत काफी चिंताजनक है। अभी कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है कि कितने समय में ठीक हो सकते है। सारी टीम इलाज में जुट चुकी है। निगम के सफाई कर्मचारियों का अस्पताल के बाहर जमावड़ा लग चुका है। प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगा रहे है, तथा मृतक के परिवार को आर्थिक मदद देने की गुहार लगाई। सूत्रों से पता चला है कि विभाग के बड़े अधिकारियों की इस मामले में बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। जबकि, विभाग ने इस सारे प्रकरण को लेकर चुप्पी साध ली।

100% LikesVS
0% Dislikes