GURDASPUR…..नापाक पाक, इस क्षेत्र में भेजा DRONE………FIRING से खदेड़ा, सर्च OPERATION जारी

वरिष्ठ पत्रकार.गुरदासपुर। 

पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। सीमा क्षेत्र में ड्रोन भेज कर नापाक हरकतों को अंजाम बार-बार दे रहा है। इस बार का मामला पंजाब के सीमांत क्षेत्र गुरदासपुर का सामने आया। पाकिस्तान की तरफ भारतीय सीमा पर ड्रोन भेजा गया। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने फायरिंग कर उसे खदेड़ दिया। ड्रोन के पकड़े जाने की कोई पुष्टि नहीं हुई। पुलिस तथा बीएसएफ द्वारा सोमवार सुबह से सर्च ऑपरेशन जारी है। ड्रोन के माध्यम से हमेशा पाकिस्तान नशे की खेप, हथियार भेजता है। घटनाक्रम रविवार की देर रात्रि का बताया जा रहा है। इस बात की पुष्टि सीमा सुरक्षा बल (BSF) के शीर्ष अधिकारी ने की। 

सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक शीर्ष प्रवक्ता ने बताया कि बीओपी पंजगरिया पर उनकी टीम की एक टुकड़ी गश्त दे रही थी। रात्रि को घना अंधेरा था। टीम ने आसमान में एक आवाज सुनाई दी। टीम एकदम सतर्क हो गई। टीम ने देखा कि आसमान में पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन भेजा गया। चेतावनी दी तो गतिविधि निरंतर जारी रही। जवाब में फायरिंग कर उसे खदेड़ दिया गया। रात को सर्च अभियान नहीं चलाया गया। 

सुबह से टीम तथा स्थानीय पुलिस आस पास के क्षेत्र में गश्त कर रही है। उन्हें पक्का यकीन है कि पाकिस्तान ने इस तरफ कोई संदिग्ध वस्तु को भेजा होगा। फिलहाल, अब तक किसी प्रकार से कुछ बरामद होने की पुष्टि नहीं हुई। 

100% LikesVS
0% Dislikes