गुरदासपुर ब्रेकिंग—आपराधिक घटना आम बात…..क्राईम ग्राफ में बढ़ोतरी…तीन अज्ञात बदमाशों ने भट्ठा संचालक को बनाया अपना निशाना….तेजधार दातर से जान से मारने की नीयत कर दिया हमला…बुरी तरह कार हुई क्षतिग्रस्त….इलाके में दहशत

वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा की खास रिपोर्ट.गुरदासपुर।

यहां पर आपराधिक घटना होना अब आम बात हो चुकी है। प्रतिदिन क्राइम ग्राफ में बढ़ोत्तरी होना, इस बात की ओर संकेत देता है कि अपराधियों का खौफ पुलिस के समक्ष कम होता जा रहा है। ताजा मामला शनिवार दोपहर डेढ़ बजे सिंहोवाल क्षेत्र का सामने आया। यहां पर भट्ठा संचालक तथा कार चालक पर तीन अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। गनीमत रहा कि किसी प्रकार से कोई जान हानि नहीं हुई। लेकिन कार को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया। भट्ठा संचालक को पुलिस की मदद से स्थानीय सिविल अस्पताल दाखिल कराया गया। प्राथमिक उपचार उपरांत घायलों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया। पुलिस ने बयान दर्ज कर अगली कार्रवाई आरंभ कर दी। सीसीटीवी कैमरा की मदद से हमलावर बदमाशों की पहचान की जा रही है।  हमला किस वजह से भट्ठा संचालक पर किया गया, कारण स्पष्ट नहीं हो पाया। 

सूचना मिलने पर डीएसपी राजबीर सिंह वारदात स्थल पर पहुंचे। वारदात शनिवार की दोपहर डेढ़ बजे के करीब बताई जा रही है। हमलावरों की संख्या तीन थी। सभी एक मोटरसाइकिल पर सवार थे। भट्ठा मालिक प्रदीप अग्रवाल अपनी कार चालक सहित कार में सवार होकर भट्ठा से कहीं जा रहे थे। क्षेत्र सिंघोवाल के पास एक मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने उनकी कार के समक्ष अपनी बाइक लगा दी। तीनों दातर सहित लैस थे। सभी ने दातरों के साथ कार पर हमला कर दिया। इसके उपरांत भट्ठा संचालक प्रदीप अग्रवाल को दातर के साथ निशाना बनाया गया। बताया जा रहा है कि उन्हें बाजू तथा शरीर के कुछ हिस्सों में चोटें पहुंची। राहगीर तथा आसपास के लोग इस घटना के उपरांत इकट्ठा हो गए। हमलावर अपनी मोटरसाइकिल सवार होकर फरार हो गए। 

कंट्रोल रूम पर पुलिस को इस वारदात की सूचना दी गई। मामला बड़ा था, इसलिए डीएसपी राजबीर सिंह तथा संबंधित थाना की पुलिस टीम भारी संख्या में वारदात स्थल पहुंची। घायल को एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। डीएसपी ने जानकारी दी कि फिलहाल कारण स्पष्ट नहीं हो पाया कि हमला किस वजह से हुआ। पास में लगे सीसीटीवी कैमरा की मदद से हमलावरों की पहचान की जा रही है। घायल के बयान दर्ज कर हमलावरों के खिलाफ जल्द कठोर धाराओं के अधीन मामला दर्ज कर लिया जाएगा। हमले के साथ जुड़े किसी को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा। 

100% LikesVS
0% Dislikes