वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा.गुरदासपुर।
पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा हैं। हर बार नशा, हथियार जैसी देश विरोधी चीजें भेजकर अपनी नापाक मंसूबों को अंजाम देता आया हैं। इस बार पंजाब की जिला गुरदासपुर में स्थित भारत-पाकिस्तान सीमा पर ड्रोन के माध्यम से अत्याधुनिक हथियार की खेप को बीएसएफ ने बरामद कर किया। वाक्यात, दोपहर बाद का बताया जा रहा हैं। बीएसएफ तथा पुलिस की संयुक्त टीम सरहद के पास खेतों की तलाशी ले रही हैं। इस बात की अधिक जानकारी सीमा सुरक्षा बल के शीर्ष प्रवक्ता ने दी।
उन्होंने बताया कि पंजाब के जिला गुरदासपुर में स्थित गांव मेटला (भारत-पाकिस्तान) सीमांत क्षेत्र में पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन भारतीय क्षेत्र में घुस आया। सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की टीम एकदम आहट सुन सतर्क हो गई। टीम ने ड्रोन पर कई राउंड फायरिंग तथा रोशनी बम दागे। आगे जाकर ड्रोन नष्ट हो गया।
सीमा सुरक्षा बल तथा पुलिस की संयुक्त टीम ने सर्च अभियान तत्काल चलाया। टीम ने पास के खेत में एक संदिग्ध वस्तु को देखा। तलाशी लेने पर ड्रोन पाया गया। ड्रोन चायना निर्मित पाया। भीतर से एक एके-सिरिज राइफल, मैगजीन तथा गोली सिक्का बरामद हुआ। इससे एक बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान पंजाब में दहशत का माहौल पैदा करना चाहती हैं।
इस बात का पता लगाया जा रहा है कि यह खेप इधर इस पार किस को पहुंचानी थी। क्योंकि, तलाशी अभियान में फिलहाल, कोई संदिग्ध व्यक्ति नहीं पकड़ा गया। टीम, इस बारे पता लगाने में जुट गई है तथा दावा किया जा रहा है कि जल्द बड़ा खुलासा किया जा सकता हैं।