गुरदासपुर ब्रेकिंग…..पाकिस्तानी ड्रोन सीमा क्षेत्र में घुसा…..400 मीटर की ऊंचाई पर था 5 राउंड फायरिंग हुई लौटा पाक….सर्च ऑपरेशन जारी

सांकेतिक तस्वीर

वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा.नितिन धवन बटाला (गुरदासपुर)।

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों में बिल्कुल नहीं सुधार कर रहा हैं। ड्रोन के माध्यम से निरंतर हथियार-ड्रग्स भेज रहा हैं। ताजा मामला गुरदासपुर के दोरंगला क्षेत्र का सामने आया। शुक्रवार-शनिवार की मध्यकालीन रात्रि को पाकिस्तान की तरफ से भारतीय क्षेत्र में ड्रोन भेजा गया। ड्रोन लगभग चार सौ मीटर की ऊंचाई पर घूम रहा था। पांच राउंड गोलीबारी हुई तो वापस पाकिस्तान लौट गया। शनिवार सुबह 5 बजे से लेकर अब तक सीमा सुरक्षा बल एवं पंजाब पुलिस की मदद से संबंधित क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। फिलहाल, किसी प्रकार से कोई चीज बरामद होने की बात सामने नहीं आई। इस बात की पुष्टि सीमा सुरक्षा बल के एक सीनियर प्रवक्ता ने की। 

अधिक जानकारी देते सीमा सुरक्षा बल के सीनियर प्रवक्ता ने बताया कि 58 बटालियन के जवान बीओपी दोरंगला क्षेत्र में गश्त दे रहे थे। पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सरहद में ड्रोन की आवाज सुनाई दी। टीम मुस्तैद हो गई। टीम ने 5 राउंड गोलीबारी की। ड्रोन वापस पाकिस्तान की तरफ चला गया। बताया जा रहा है कि ड्रोन की मूवमेंट लगभग 5 मिनट के करीब रही हैं। 400 मीटर की उंचाई पर घूम रहा था। देर रात शुक्रवार-शनिवार की मध्यकालीन रात्रि 2.20 का बताया जा रहा है। पाक की नापाक गतिविधि का मुख्यालय के उच्च अधिकारियों को जानकारी दे दी गई।

शनिवार सुबह सीमा सुरक्षा बल तथा पुलिस की स्पेशल टीम ने सरहद के आस-पास स्थित गांव में सर्च ऑपरेशन शुरु कर दिया। बताया जा रहा है कि अभी तक कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली। आशंका, इस बात की जताई जा रही है कि पंजाब का माहौल खराब करने के लिए पाकिस्तान की आईएसआई खुफिया एजेंसी ड्रोन के माध्यम से हथियार भेजना चाहती है। कई बार इस बात पता चला है तथा इस नेटवर्क को ध्वस्त भी किया जा चुका है। 

100% LikesVS
0% Dislikes