विजय शर्मा.नितिन धवन बटाला (गुरदासपुर)।

पंजाब की सत्ता में आम आदमी पार्टी सरकार वीआईपी कल्चर समाप्त करने तथा कायदे-कानून में रह कर प्रत्येक कार्य करने का वचन दिया था। लेकिन, लगता है पार्टी के विधायक तथा नेता इन सब कायदे कानून से भटक चुके हैं। ताजा मामला विधानसभा क्षेत्र बटाला के आप विधायक शैरी कलसी से जुड़ा है। इसका एक ताजा वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। उनकी खादी पर आरोप लगा कि नगर-सुधार ट्रस्ट चेयरमैन की कुर्सी पर बैठकर नियमों को ताक पर रखकर सरेआम उल्लंघन कर रहे हैं। विपक्ष ने इस मामले को तूल दे दिया।
पंजाब की पूर्ववर्ती सरकार के उप-मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कड़ा प्रहार करते कहा कि पहले कभी वीआईपी कल्चर पंजाब की सत्ता में नहीं देखा गया। आम जीवन व्यतीत की बातें करने वाली आम आदमी पार्टी ने वीआईपी कल्चर को पंजाब की सत्ता में शुरू कर दिया। पार्टी का कार्य सरकारी कार्यालय से लेकर सरकारी रेस्ट हाउस में चल रहे हैं। खर्च सारा सरकारी दायरे से वहन हो रहा है। डीसी पता लगाए कि कहां से खर्च हो रहा है। जांच-पड़ताल में सारी सच्चाई सामने आ जाएगी। हम भी सत्ता में रह चुके हैं। पार्टी स्तर का कार्य हमेशा ही अपने आवास पर किया। किसी को उंगली खड़ा करने का अवसर नहीं दिया। अगर, लोगों की समस्या ही सुननी है तो अपने आवास या फिर पार्टी कार्यालय में भी सुनी जा सकती है। सरकारी खर्च पर ऐसा क्यों किया जा रहा है। एक चुनाव में तीसरे नंबर पर रहने वाला आप का नेता भी सरकारी गेस्ट हाउस तथा मार्केट कमेटी में पार्टी की बैठक कर रहा है।
दरअसल, शुक्रवार विधानसभा हलका के आम आदमी पार्टी के विधायक शैरी कलसी लोगों की समस्या सुनने के लिए नगर-सुधार ट्रस्ट कार्यालय पहुंच जाते हैं। उनके साथ आप वर्कर तथा कुछ नेता भी थे। चेयरमैन की कुर्सी पर बैठकर जनता की समस्याएं सुनी गई। इनकी वीडियो सोशल मीडिया में शनिवार को खूब वायरल हो गई। इसके बाद शैरी कलसी विपक्ष के निशाने पर आ गए। अब शैरी कलसी से लेकर संबंधित अधिकारियों ने फोन उठाना बंद कर दिया। इस मसले पर हर किसी ने चुप्पी साध ली।

वीआईपी कल्चर की जांच हों
पूर्व डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि पंजाब में आप ने ही वीआईपी कल्चर शुरु कर दिया। पार्टी संबंधित बैठक नगर-सुधार ट्रस्ट चेयरमैन की कुर्सी तथा मार्केट कमेटी के सरकारी कार्यालय में हो रही है। हम भी सत्ता में थे। पार्टी संबंधित या फिर जनता से जुड़ी समस्याएं पार्टी कार्यालय या फिर आवास पर हल करते थे। कभी सरकारी खर्च का दुरुपयोग नहीं किया। संबंधित डीसी को चाहिए, इस मामले को गंभीरता से लिया जाए। जांच-पड़ताल की जाए खर्च कहां-कहां किया जा रहा है। सही ढंग से जांच-पड़ताल होनी चाहिए।
डीसी बोले, जांच करा लेते है
जिला गुरदासपुर के डीसी जनाब मोहम्मद इश्फाक ने कहा कि मैं एक जरुरी बैठक में व्यस्त हूं। मामला , उनके ध्यान में आ चुका है। इस मामले संबंधित जांच-पड़ताल करा ली जाती है। जांच से पूर्व कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा।
विधायक रहे व्यस्त, आवाज नहीं सुनाई देने का लगाया बहाना
विधानसभा हलका बटाला के आम आदमी पार्टी के विधायक शैरी कलसी से कई बार संपर्क किया तो उनके पीए ने हमेशा एक जवाब दिया कि नेता जी फोन पर व्यस्त है। उसके बाद विधायक का फोन आया। उनसे जब इस मामले संबंधित उनकी प्रतिक्रिया जानने की कोशिश की तो उन्होंने बहाना बनाना शुरु कर दिया कि उन्हें आपकी आवाज नहीं सुनाई दे रही है। उसके बाद विधायक के साथ कोई संपर्क नहीं हो पाया।
आप पर खड़े होते है बड़े सवाल
आए दिन आम आदमी पार्टी के विधायक तथा नेताओं पर जिस प्रकार से सवाल खड़े हो रहे हैं। उससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि पार्टी के कुछ नेता सरेआम सरकारी नियमों की उल्लंघन कर रहे हैं। वीआईपी कल्चर खत्म करने का दावा करने वाली आप पार्टी के विधायक तथा नेता इस बात का परिचय देकर विपक्ष को उन्हें घेरने का अवसर दिया जा रहा है। हाईकमान को एक बार अपने विधायक तथा नेताओं को पाठ पढ़ाना जरूरी होगा। सत्ता हासिल से पूर्व आप संयोजक ने जनता में एक बात सार्वजनिक तौर पर कही थी कि पार्टी का नेता विधायक कुछ गलत या नियमों की उल्लंघन करता है तो वह सबसे पहले कार्रवाई करेगे। अब देखना होगा केजरीवाल इस मसले पर क्या अपना स्टैंड स्पष्ट कर पाते है।
कानून-विशेषज्ञों की राय
इस मसले पर जब एसएनई न्यूज ने पंजाब एवं हरियाणा उच्च अदालत के सीनियर कानूनी विशेषज्ञों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि नगर-सुधार ट्रस्ट चेयरमैन की कुर्सी पर बैठ कर विधायक जनता की समस्या नहीं सुनता है। नगर-सुधार ट्रस्ट के ला मुताबिक, यह उसका सरासर उल्लंघन है। सही जांच-पड़ताल तथा प्रमाण के आधार पर कानूनी कार्रवाई भी संभव है।