वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा.गुरदासपुर।
सीमा सुरक्षा बल की 89 बटालियन ने 3 किलोग्राम हेरोइन ( 15 करोड़ अंतरराष्ट्रीय मार्केट मूल्य) एवं चीनी निर्मित माउजर बरामद किया। बताया जा रहा है कि एक पात्रिका भी बरामद हुई। वाक्यात गुरुवार की देर सायं का बताया जा रहा हैं। इस बात की पुष्टि सीमा सुरक्षा बल (गुरदासपुर क्षेत्र) डीआईजी प्रभाकर जोशी ने की। सब कुछ बरामद कर अगली कार्रवाई आरंभ कर दी गई।
जानकारी के मुताबिक, बीओपी केपी जाटों में 89 बटालियन की टीम डिप्टी कमांडेंट जयपाल सिंह तथा उनकी टीम सरहद पर गश्त कर रही थी। तभी टीम ने सरहद के पास कुछ संदिग्ध वस्तु देखी। टीम ने तत्काल सूचना बड़े अधिकारी दी। बड़े अधिकारी की उपस्थिति में संदिग्ध समान की तलाशी ली तो 3 पैकेट हेरोइन (प्रति किलोग्राम) एवं एक चीन निर्मित पिस्टल बरामद किया। छानबीन जारी हैं। पता लगाया जा रहा है कि सरहद पार, उक्त समान किस को सप्लाई किया जाना था तथा किन-किन के इस डिलवरी के तार जुड़े हैं। इन सबको गंभीरता से लेते हुए सीमा सुरक्षा बल टीम गहनता से जांच पड़ताल करने में जुट गई हैं।
बैग बी बरामद हुआ
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि एक बैग बरामद हुआ। बैग की तलाशी लेने पर भीतर तीन पैकेट (हेरोइन) बरामद हुए, जिसका वजन करीब 3 किलो 30 ग्राम था। इसके साथ ही बैग से एक चाइना मेड (30 एमएम कैलिबर मौसर) और मैगजीन भी बरामद हुई है। इस बात की पुष्टि गुरदासपुर सेक्टर के डीआईजी प्रभाकर जोशी ने की है। डीआईजी जोशी का कहना है कि सीमा की निगरानी बीएसएफ कर रही है और बीएसएफ के जवान दुश्मन की हर हरकत को बाधित करने में सक्षम हैं।