निजी अस्पताल पर गलत रिपोर्ट देने के लगे संगीन आरोप….मरीज ने जताया रोष

वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा.गुरदासपुर।

यहां के एक निजी अस्पताल पर गलत रिपोर्ट देने के संगीन आरोप लगे है। आरोप दीनानगर के रहने वाले मरीज पुनीत महाजन ने लगाए। मरीज का आरोप है कि उन्हें पेट में गंभीर बीमारी का हवाला देकर , उसे अस्पताल में दाखिल होने के लिए मजबूर किया गया। बाहर किसी निजी लेबोरेटरी से टेस्ट कराया तो रिपोर्ट बिल्कुल सही आई। डाक्टर ने स्टाफ की गलती होने की बात कह कर माफी मांग ली। लेकिन मरीज डॉक्टर की इतनी बड़ी भूल को माफ करने की मोड में नहीं है । उसने प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवंत मान तथा स्वास्थ्य विभाग से इस अस्पताल की जांच कराने के लिए मांग की। अब देखना होगा प्रदेश सरकार, अस्पताल की बड़ी लापरवाही को लेकर अगला कौन सा कदम उठाता है। बताया जा रहा है कि मरीज अपने तीमारदारों सहित अस्पताल के समक्ष धरना लगाने की चेतावनी भी अस्पताल प्रशासन तथा डॉक्टर को खुलेआम देकर गया है। मामला मंगलवार की देर रात का बताया जा रहा है। 

मंगलवार को दीनानगर के रहने वाले मरीज पुनीत महाजन को पेट में दर्द हुई। इलाज के लिए यहां के एक निजी अस्पताल पहुंचा। अस्पताल की प्रमुख डाक्टर ने चेकअप करने के उपरांत मरीज को टेस्ट के लिए लिखा गया। टेस्ट सभी अस्पताल की लेबोरेटरी के लिखे गए। टेस्ट मरीज ने सभी करवा लिए। मरीज को टेस्टर रिपोर्ट मिली तो उसमें पेट से संबंधित बीमारी को गंभीर बताया गया। रिपोर्ट में 169 फीसद समस्या का विवरण किया गया। ऊपर से डाक्टर ने इस बात का जोर दिया कि रिपोर्ट में पेट से संबंधित बीमारी काफी गंभीर आई है, इसलिए आपको अस्पताल में दो दिन के लिए भर्ती होना होगा। प्रतिदिन दो समय टीका तथा ग्लूकोज लगेंगे। 

मरीज को डॉक्टर तथा टेस्ट रिपोर्ट में कुछ आशंका सी हुई।बाहर आकर मरीज पुनीत महाजन ने अपने परिवार से इस बात को लेकर सलाह मशविरा किया। किसी अन्य जगह टेस्ट कराए गए। वहां की रिपोर्ट में सिर्फ 69 फीसद ही पेट की समस्या आई। गुस्सा में मरीज तथा तीमारदार इकट्ठा होकर अस्पताल गए। अस्पताल में काफी हंगामा हुआ। मौके पर मीडिया पहुंची।

उधर, निजी अस्पताल की प्रमुख डाक्टर ने कहा कि रिपोर्ट में स्टाफ की तरफ से गलती हुई। मैं उनकी तरफ से माफी मांगती हूं। भविष्य में फिर से इस प्रकार की कोई गलती नहीं होगी। मरीज की हालत खराब होने की वजह से अस्पताल में भर्ती होने के लिए बोला गया था।  

83% LikesVS
17% Dislikes