प्रेम मसीह की मौत का मामला—पंजाब अल्पसंख्यक आयोग ने लिया कड़ा संज्ञान….मामले की जांच  करेंगे आयोग के सदस्य डॉ.सुभाष थोबा 

आश्वासन- पीड़ित परिवार को मिलेगा इंसाफ…आरोप साबित होने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कानूनी कार्रवाई

वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा/गुरदासपुर।

प्रेम मसीह की आत्महत्या मामले में नया रुख आ गया। पंजाब अल्पसंख्यक आयोग ने इस मामले में कड़ा संज्ञान लेते हुए आयोग के सदस्य डॉ सुभाष थोबा गुरुवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात करने के लिए पहुंच रहे हैं। पीड़ित परिवार को आयोग हर संभव मदद देने तथा आरोप साबित होने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई के लिए आश्वासन दिया।

दरअसल, दिवंगत प्रेम मसीह मसीह समुदाय से संबंध रखता है। परिवार आर्थिक रूप से काफी कमजोर है। गांव सचानिया के एक जमींदार के घर मेहनत मजदूरी करता था। सिर्फ दो वक्त की रोटी के अलावा कुछ मेहनतनामा मिलता था। प्रेम मसीह को विगत जमीदार घर से ले गया। अपने घर काम कराने के उपरांत उसके साथ मारपीट एवं थप्पड़ जड़ दिए। बताया जा रहा है कि प्रेम के खिलाफ उसके जाति से संबंधित गाली-गालौज भी किया।  बताया जा रहा है कि मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस ने आनन-फानन में पीड़ित परिवार के बयान पर कमजोर धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। जबकि परिवार इस हत्या के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराने पर अड़ा है। क्योंकि, परिवार के मुताबिक प्रेम मसीह को जमींदारों ने इतनी बेरहमी तथा क्रूरता से पीटा कि वह अधमरा हो गया। उसके उपरांत प्रेम मसीह ने आत्महत्या की।

इधर, पंजाब अल्पसंख्यक आयोग तक इस मामले की शिकायत पहुंची। आयोग के चेयरमैन प्रोफेसर इमैनुएल नाहर ने इस मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन किया है, जिसमें कमीशन के सदस्य डॉ सुभाष थोबा, मसीही नेता ईसा दास टोनी, पीटर चिदा, आरिफ चौहान, एडवोकेट परवीन भट्टी की ड्यूटी लगाई गई है। डॉ. सुभाष 19 मई को घटनास्थल का जायजा लेंगे और पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर पीड़ित परिवार से बातचीत करेंगे। प्रोफेसर नाहर ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी और उन्हें सलाखों के पीछे जाएगा।

100% LikesVS
0% Dislikes