सब झूठा निकला आप सरकार का……पंजाब की जनता से हुआ सरासर धोखा.-इंद्र सेखड़ी

नितिन धवन.गुरदासपुर। 

भाजपा के वरिष्ठ नेता इंद्र सेखड़ी ने कहा कि सत्ता से पूर्व आम आदमी पार्टी ने पंजाब की जनता से वादा किया था कि प्रत्येक परिवार को 300 यूनिट बिजली बिल मुफ्त किया जाएगा। सत्ता में आने के उपरांत , अब आप ने जातिवाद में बांटते हुए, इस बात का संकेत दे दिया कि उसने पंजाब की जनता से सब कुछ झूठ बोला था। एक प्रकार पंजाब की जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करते आप ने पंजाब की जनता से बहुत बड़ा धोखा किया। 18 वर्ष से ऊपर पंजाब की प्रत्येक महिला को 1002 रुपए प्रतिमाह पेंशन देने की गारंटी योजना भी खटाई में पड़ चुकी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर प्रहार किया कि पंजाब की सरकार की बागडोर, उसके  हाथ है जबकि सीएम भगवंत मान तो सिर्फ एक कठपुतली है। 

गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पंजाब के हालात पर विचार-विमर्श करते हुए पंजाब भाजपा के वरिष्ठ नेता इंद्र सेखड़ी ने यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने पंजाब में सत्ता हासिल करने के लिए यहां की जनता को बहुत बड़े-बड़े सपने तथा झूठे वादों की बड़ी संख्या में गिनती कराई थी। लोगों ने भी मन बनाकर आप के समर्थन में मतदान किया। अब पंजाब में आप की सत्ता है। लेकिन वादा, अभी तक एक भी नहीं पूरा किया। 300 यूनिट बिजली मुफ्त में जातिवाद का कार्ड खेलकर, आम श्रेणी से संबंधित लोगों को दरकिनार किया गया। महिलाओं को 1000 रुपए प्रतिमाह पेंशन देने की गारंटी अभी तक सिरे नहीं चढ़ी है। पंजाब के किसानों के लिए वादा किया गया था कि उनके लिए विशेष नीति बनाई जाएगी। किसी को आत्महत्या करने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा। जबकि, सच्चाई यह है कि आप का शासन आने पर बहुत बड़ी संख्या में मालवा के किसानों ने आत्महत्या की।  

बड़ा सवाल..कहां गया इंडस्ट्री को ₹5 यूनिट बिजली देने का वादा

भाजपा वरिष्ठ नेता इंद्र सेखड़ी ने आप सरकार पर बड़ा सवाल खड़ा करते कहा कि कहां गया आपका इंडस्ट्री को ₹5 यूनिट बिजली देने का वादा। आपने इंडस्ट्री के साथ जुड़े इंडस्ट्री के रूप में कार्य करने वाले, बड़े-बड़े शोरूम, बड़े दुकानदार के अंतर्गत काम करने वाले 50 से लेकर 100 मुलाजिम को ₹5 यूनिट बिजली  देने का जो आपने वादा किया था तो उसे अभी तक पूरा नहीं किया गया। 

100% LikesVS
0% Dislikes