वरिष्ठ पत्रकार.नवांशहर।
एक जल्लाद बेटे ने अपने पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। पिता का कसूर इतना था कि उसने शराब पीने से रोका और नशे की खातिर रुपये नहीं दिया। पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। मामला, नवांशहर के गांव सलोह का है।
मृतक की बेटी ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके भाई का कुछ साल पहले अपनी पत्नी से तलाक हो गया था। भाई की बेटी गांव सलोह में रह रही है। शनिवार को भतीजी का फोन आया कि दादा की मौत हो गई है। जब वह घर पहुंची तो घर में लोग इकट्ठे थे। उसने बताया कि भतीजी ने उन्हें यह जानकारी दी कि उसके पिता ने दादा सुरेंद्र कुमार को डंडों से पीटा, जिस कारण उनकी मौत हो गई।