वरिष्ठ पत्रकार.लुधियाना।
पंजाब के लुधियाना की फौजी कॉलोनी से एक नया वीडियो सामने आया है। भाजपा नेता राजवीर सिंह ने एक युवक का नशा करते हुए वीडियो बनाकर स्टिंग ऑपरेशन किया। फौजी कॉलोनी मोती नगर थाने के अंतर्गत आता है। पता चला है कि बड़ी संख्या में नशा कारोबारियों ने इस इलाके को चिट्टे का अड्डा बना रखा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक नस में नशे का इंजेक्शन लगा रहा है और एक युवक उसे रोक भी रहा है।
बता दें कि एक सप्ताह पहले शेरपुर की आर्मी कॉलोनी में नशा तस्करों ने एक डिलीवरी बॉय से मोबाइल और नकदी छीन ली थी और उसके सिर पर धारदार हथियार से हमला कर उसे बुरी तरह लहूलुहान कर दिया था। इसके अगले दिन इन लोगों ने नगर निगम में काम करने वाले एक कर्मचारी के सिर पर टूथपिक से वार कर उसे घायल कर दिया था। इस तरह से मोती नगर इलाके में हर रोज नशे के आदि लोग अपनी नशे की जरूरतों को पूरा करने के लिए लोगों को लूट रहे हैं।
सांसद वड़िंग उठा चुके नशे का मुद्दा
लुधियाना के सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग लुधियाना में बढ़ रहे नशे के मुद्दे को लोकसभा में भी उठा चुके है। वड़िंग ने 3 दिन पहले लोक सभा में कहा था कि पंजाब में नशे की लत के कारण गांव खाली हो रहे हैं। कुछ युवा देश छोड़कर चले गए हैं। शेष युवा नशे की जद में हैं।