LUDHIANA BREAKING—अबू बकर की हिट लिस्ट में PUNJAB का यह बड़ा नेता….मारने के लिए मिला था मोटा पैसा, CRIME BRANCH की पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा

वरिष्ठ पत्रकार.लुधियाना। 


मौलवी मोहम्मद सोहेल उर्फ अबू बकर की हिट लिस्ट में पंजाब के कई हिंदू नेता थे। जिसमें सबसे ऊपर शिवसेना पंजाब के अमित अरोड़ा का नाम बताया जा रहा है। कट्टरपंथियों के खिलाफ अपनी बयानबाजी को लेकर सुर्खियों में रहने वाले हिंदू नेता अमित अरोड़ा पर पहले भी आतंकी हमला हो चुका है। उन्हें लगातार कट्टरपंथियों के साथ साथ आतंकियों की धमकियां भी मिलती रही हैं। वह कई केसों में एनआईए की तरफ से गवाह भी बनाए हुए हैं। इसके बाद उनकी सुरक्षा में मुलाजिम थी तैनात है। अबू बकर के खुलासे के बाद खुफिया एजेंसियां और भी अलर्ट हो गई हैं।


अमित अरोड़ा को मारने के लिए मिली थी बड़ी रकम


गुजरात क्राइम ब्रांच द्वारा खुफिया एजेंसियों की इनपुट्स के बाद अबू बकर को गिरफ्तार किया गया है। जिसके बाद पता चला कि हिंदू नेता अमित अरोड़ा को जान से मारने के लिए उसे बड़ी रकम भी मिलने की आशंका जताई जा गई है। जिसके बारे में गुजरात क्राइम ब्रांच की टीम लगातार जांच करने में जुटी है।

100% LikesVS
0% Dislikes