वरिष्ठ पत्रकार.लुधियाना।
एक कारोबारी से फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। शहर के पॉश एरिया शास्त्री नगर में रहने वाले नामी परिवार से 3 करोड़ की फिरौती मांगी गई है। पीड़ित परिवार के जगराओं के नजदीकी गांवों में 3 शेलर हैं। वहीं अनाज मंडी में एक आढ़त की दुकान भी बताई जा रही है। यह पूरा मामला पुलिस के उच्च अधिकारियों समेत सीआईए स्टाफ की टीम के संज्ञान में है। जिसके चलते इस गंभीर मामले की जांच जगराओं के सीआईए स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर किक्कर सिंह को सौंपी गई है। इंस्पेक्टर किक्कर सिंह अपने स्टाफ की टीम के साथ शास्त्री नगर और डिस्पोजल रोड के आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे खंगालने में लगे हुए हैं। घने कोहरे के कारण आरोपी का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है।
जानकारी के मुताबिक शास्त्री नगर में रहने वाले नामी परिवार के घर पर स्कूटी सवार किसी अनजान व्यक्ति ने एक चिट्ठी लिखकर फिरौती की मांग की है। घर में चिट्ठी फेंकने आया नौजवान सफेद रंग की स्कूटी पर सवार था और उसका मुंह बंधा हुआ था। इतना ही नहीं गली में घुसते ही स्कूटी सवार नौजवान ने कोहरे का फायदा उठाने के साथ-साथ पहले गली में रात के समय जल रही दोनों स्ट्रीट लाइट को बंद कर दिया। उसके बाद उसने दीवार के ऊपर से चिट्ठी घर के अंदर फेंकी। परिवार के लोगों की ओर से जैसे ही चिट्ठी को पढ़ा तो उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई।