वरिष्ठ पत्रकार.लुधियाना।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के विरोध में बुधवार को पंजाब के लुधियाना में प्रदर्शन हुआ। यहां के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आतंकियों के कृत्य की निंदा करने और मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रोस्टेट का आयोजन किया। इससे पहले उन्होंने मस्जिद में नमाज अदा की।
प्रदर्शन के दौरान मुस्लिम समुदाय ने आतंकवाद का पुतला जलाया और ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ व ‘आतंकवाद मुर्दाबाद’ के नारे लगाए। समुदाय के नेता मोहम्मद मुस्तकीम का कहना है कि कश्मीर में आतंकियों द्वारा निहत्थे लोगों पर किया गया हमला निंदनीय है। इसका पूरा मुस्लिम समाज विरोध करता है। प्रदर्शन में पंजाब के शाही इमाम उस्मान लुधियानवी भी शामिल हुए।
बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कुल 27 लोग मारे गए हैं। इनमें 2 विदेश नागरिक और 2 स्थानीय लोग भी शामिल हैं। हमले में घायल लोगों ने बताया है कि आतंकियों ने पहले लोगों का नाम पूछकर कंफर्म किया कि वह गैर-मुस्लिम है। इसके बाद गोलियां मारी गईं।
लोग बोले- ऐसा करने वाले मुस्लिम नहीं हो सकते
मस्जिद में पहुंचे नमाजी मोहम्मद नवाब ने कहा कि यह हरकत हिंदू और मुस्लिमों को लड़ाने वाली है। यह बहुत गलत है। ऐसा करने वालों को फांसी दी जानी चाहिए।
वहीं, मोहम्मद शाकिब ने कहा कि यह बहुत गलत हुआ है। उन्होंने कहा- बताया जा रहा है कि आतंकी पाकिस्तान से आए थे और मुसलमान थे। मैं मानता हूं ऐसा करने वाले मुसलमान नहीं हो सकते। मोहम्मद इब्राहिम ने इस मामले में कहा कि ऐसा काम करने वाले लोगों को बीच चौराहे पर फांसी दी जानी चाहिए।

कायरता पूर्वक हमला—समाजसेवी इंद्रजीत सिंह
पहलगाम हमला को लेकर पंजाब के विख्यात समाजसेवी इंद्रजीत सिंह ने पड़ोसी देश पाकिस्तान तथा आतंकवाद के खिलाफ कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि यह एक प्रकार से कायरता पूर्वक इंसानियत पर किया गया हमला है, जिसे हमारा समाज बिल्कुल सहन नहीं करेंगे। इसके लिए हमारी एनजीओ जल्द प्रदेश में कैंडल मार्च निकाल कर शहीद हुए लोगों को सच्ची श्रद्धांजलि देगी। उन्होंने देश के पीएम तथा गृह मंत्री से आग्रह किया कि जल्द से जल्द इन आतंकियों के खिलाफ तेज अभियान कर मौत के घाट उतारा जाए तथा पड़ोसी देश पाकिस्तान को जवाब देना होगा कि हम किसी से कम नहीं है। आतंकवाद का जवाब उसी की भाषा में देने के लिए हम से कोई बेहतर नहीं है।