PUNJAB…परिवार की लगी नींद में झपकी…….चोर उठा ले गया 7 माह का बच्चा….RAILWAY स्टेशन में मचा बवाल, POLICE पर खड़े हो गए सवाल…फिलहाल, अब तक नहीं मिला कोई सुराग

SNE IMAGE

वरिष्ठ पत्रकार.लुधियाना। 

पंजाब से एक बहुत बड़ी खबर सामने आई। रेलवे स्टेशन से 7 माह की बच्ची चोरी हो गई। मामला, पंजाब के जिला लुधियाना रेलवे स्टेशन से जुड़ा है। हैरान करने वाली बात है कि इतनी सुरक्षा के बावजूद कैसे बच्चे को चोरी कर लिया गया। राजकीय जिला पुलिस (जीआरपी) के ऊपर सवाल खड़ा होना भी लाजमी बनता है। पुलिस सीसीटीवी कैमरा की मदद से पता लगा रही है किस ने बच्चे को चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल, पुलिस के हाथ बिल्कुल खाली है। पीड़ित परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि मामला प्रवासी परिवार से जुड़ा है। पीछे से वे लोग उत्तर-प्रदेश के रहने वाले है। प्राथमिक जांच में सामने आया कि वारदात के समय पीड़ित परिवार बच्ची सहित सो रहा था। 

परिवार माता-वैष्णो देवी में जाना था

पुलिस को दी शिकायत में चंदन कुमार ने बताया कि वह अपने परिवार समेत माता वैष्णो देवी में माथा टेकने गया था। जम्मू के कटरा रेलवे स्टेशन से हेमकुंड साहिब एक्सप्रेस ली थी। ट्रेन ने रात 2.10 बजे लुधियाना रेलवे स्टेशन पर पहुंची। रात ज्यादा होने पर परिवार ने रेलवे स्टेशन पर ही रुकने का फैसला लिया। इसके बाद वे प्लेटफार्म नंबर एक पर बनी इंक्वायरी के नजदीक चादर बिछा कर जमीन सो गए।


चंदन ने बताया कि सुबह 4.40 बजे पत्नी पूनम ने बच्ची को दूध पिलाया और फिर से बच्ची को अपने पास लिटा कर सो गई। चंदन भी सामान के पास ही लेटा था। सुबह पांच बजे जब उनकी आंख खुली तो देखा की बच्ची खुशी वहां पर नहीं है। उन्होंने आसपास भी बच्ची की तलाश की। लेकिन, बच्ची नहीं मिली। इसके बाद चंदन ने बच्चे के गुम होने की शिकायत थाना जीआरपी को दी। जांच अधिकारी भजन सिंह का कहना है कि बच्ची को ढूंढा जा रहा है। आसपास लगे सीसीटीवी की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

100% LikesVS
0% Dislikes