PUNJAB….शराब के ठेकों पर बदमाशों की लूटपाट, C.C.T.V VIDEO में आया सामने, दहशत का है माहौल

SNE NETWORK.LUDHAIANA.


3 शराब के ठेकों पर बदमाशों ने लूटपाट की। लूट की सीसीटीवी वीडियो भी सामने आई है। शराब कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर ठेकेदार चिंतित हैं। ठेकेदारों के अनुसार, पिछले 10 दिनों में आधा दर्जन से अधिक घटनाएं हो चुकी हैं, जहां बदमाशों ने शराब की दुकानों को निशाना बनाया और कर्मचारियों से काफी मात्रा में नकदी लूटी।

शुक्रवार की रात को हुई ताजा घटना में बदमाशों ने जालंधर बाइपास, नूरवाला रोड और राहों रोड पर स्थित 3 शराब की दुकानों को निशाना बनाया। कर्मचारियों को धमकाकर लुटेरे 1.82 लाख की नकदी लेकर भागने में सफल रहे। घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें तीन नकाबपोश व्यक्ति धारदार हथियार और बेसबॉल बैट लेकर जबरन एक दुकान में घुसते हुए दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले ही 20 अगस्त को कंगनवाल में शराब की दुकान पर भी ऐसी ही घटना हुई थी, जहां बदमाशों ने एक कर्मचारी से 42,500 रुपए की नकदी लूट ली थी।

100% LikesVS
0% Dislikes