PUNJAB…….शांतिमय प्रदर्शन करना सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता परिवार को पड़ा महंगा, आप विधायक पर लगें मारपीट करने के संगीन आरोप

वरिष्ठ पत्रकार.लुधियाना। 

आम आदमी पार्टी (आप) की महिला विधायक पर संगीन आरोप लगा है। आरोप लगाने वाले दुष्कर्म पीड़िता परिवार के सदस्य है। आरोप है कि उनके द्वारा शांतिमय प्रदर्शन करने के दौरान कुछ हमलावरों ने हमला किया, वे सब महिला विधायक के बेहद करीबी है। उधर, इस पूरे मामले को लेकर पंजाब की राजनीति गरमा गई है, क्योंकि, पंजाब की सत्ता में आम आदमी पार्टी की सरकार है। उधर, सत्ताधारी पार्टी आप तथा प्रशासन से लेकर पुलिस ने इस पूरे मामले को लेकर पूर्ण रूप से चुप्पी साध ली। बता दें कि युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ था। मामला, पंजाब के सबसे बड़े शहर लुधियाना के एक क्षेत्र से जुड़ा है।


पीड़ित परिवार ने आम आदमी पार्टी के विधायक राजेंद्र पाल कौर पर आरोप लगाते कहा कि उन पर हमला आप विधायक राजिंदरपाल कौर छीना के कहने पर हुआ और साथ ही साथ पुलिस भी दबाव में आकर कार्रवाई नहीं की। पीड़ित परिवार ने शनिवार को पुलिस कमिश्नर दफ्तर के बाहर हलका साउथ से आप विधायक राजिंदरपाल कौर छीना का पुतला जलाया और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पीड़ित परिवार ने पुलिस को चेतावनी दी है कि अगर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वह भूख हड़ताल करेंगे। अगर जरूरत पड़ी तो वह खुद पर पेट्रोल डाल कर पुलिस कमिश्नर दफ्तर के बाहर आत्मदाह कर लेंगे।

100% LikesVS
0% Dislikes