महिला के घर में घुस कर हमला, कार, बाइक तोड़ डाली, 21 पर केस

SNE NETWORK.JAGRAV/LUDHIANA.

मोटर से पानी भरने को लेकर कुछ लोगों ने एक महिला के घर में घुस कर हमला कर दिया। हमलावरों ने घर में खड़ी कार, बाइक तोड़ डाली। साथ ही खिड़कियों समेत अन्य सामान की भी तोड़ फोड़ की। पुलिस ने 2 महिलाओं समेत 21 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया। आरोपियों की पहचान जसकरन सिंह उर्फ काली, जग्गा सिंह, टहल सिंह, गुरजंट सिंह, रानी कौर, कमल कौर निवासी गांव झोरड़ा समेत 15 अज्ञात लोगों के रूप में हुई है।

पीड़ित महिला हरजीत कौर निवासी गांव झोरड़ा ने पुलिस को बताया कि पानी वाली मोटर से पानी भर कर अपने देवर व चाची के साथ घर में बैठ कर बातें कर रही थी। इसी दौरान आरोपी जसकरन सिंह, जग्गा सिंह व टहल सिंह, गुरजंट सिंह, रानी कौर व कमल कौर अपने अन्य साथियों के साथ हाथों में हथियार लेकर उनके घर में घुस आए। उन पर हमला करते हुए मारपीट शुरू कर दी। घर में खड़ी कार बाइक समेत घर की खिड़कियां व अन्य सामान भी तोड़ना शुरू कर दिया। जब उन्होंने शोर मचाया तो आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकियां देते हुए मौके से फरार हो गए।

100% LikesVS
0% Dislikes