वरिष्ठ पत्रकार.लुधियाना।
युवती से छेड़छाड़ करने पर एक युवक की जूतों से पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है। युवक की पिटाई किए जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब तेजी से वायरल हो रहा है। मामला लुधियाना के वार्ड नंबर 2 गोबिंदपुरी बहादुर के रोड से जुड़ा है। लोगों की भीड़ ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पता चला है कि कथित अपराधी राहुल पीछे से बिहार का रहने वाला है। पिछले 8 साल से यहां पर रह रहा था।
जानकारी के अनुसार, इलाका निवासी दीपक ने बताया कि उक्त युवक ने लड़की से बदतमीजी और छेड़छाड़ की। कुछ युवकों ने आरोपी को रोका, लेकिन उक्त युवक ने इलाके के उन लड़कों से भी झड़प की। एक युवक के सिर में बाल्टी मारी। आरोपी ने भाग कर खुद को कमरे में बंद कर लिया। किसी तरह उसे बातों में उलझा कर कमरे से बाहर निकाला। सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने स्वीकार किया कि उसने लड़की से छेड़छाड़ की है।