सभी धर्म के लोग एक-साथ खा रहे लंगर, आपसी भाईचारे का दे रहे संदेश
एसएनई न्यूज़/अंतरराष्ट्रीय डेस्क।
विश्व बिरादरी में अपनी अलग पहचान के नाम से जाने वाली इस्कान संस्थान ने अब यूक्रेन में स्थित 54 मंदिरों में सभी धर्म के लोगों के लिए लंगर की व्यवस्था 24 घंटे के लिए आरंभ कर दी। कुछ तस्वीरें यूक्रेन में स्थित इस्कॉन मंदिर की सामने आई। यहां पर हर एक को प्लेट में लंगर देकर एक पंक्ति में बैठा कर छकाया जा रहा है। व्यंजन कई प्रकार के प्लेट में दिखाई दे रहे है। सभी धर्म के लोगों ने इस्कॉन संस्थान की इस पहल की भरपूर प्रशंसा करते हुए कहा कि एक मुश्किल वक्त में इंसान के लिए खड़ा होना किसी फरिश्ते से कम नहीं है। खासकर भूखे को पेट भर रोटी मिल जाना, उसके लिए सबसे बड़ी राहत का जरिया होता है।
खास बात यह है कि इस्कॉन संस्था के साथ विश्व की हर बिरादरी के लोग जुड़े है। श्री भगवान कृष्ण को मानते भी है तथा उनकी भक्ति में लीन रहते है। यूक्रेन में लंगर व्यवस्था ने हर किसी के लिए राहत का काम किया है। संस्थान की व्यवस्था इतनी अच्छी है कि हर किसी को समय से पूर्व लंगर तथा उसके बैठने की व्यवस्था उचित ढंग से की गई।
लंगर छकने वालों में यूक्रेन के स्थानीय लोग खासा संख्या में है। हाथ में बड़े बर्तन उठाए घर में लेकर जाते साफ तौर पर दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं संस्थान ने कई जगह कैंप आयोजित कर उनके समीप खाने-पीने तथा लंगर पहुंचाया जा रहा है, ताकि किसी को कोई दिक्कत न हों। उल्लेखनीय है कि इस्कॉन संस्था भारत में भी हर मुश्किल घड़ी सामाजिक तौर पर मदद के लिए सबसे आगे खड़ी हो जाती है।