LONDON—INDIAN STUDENT की सड़क हादसे में मौत या फिर बड़ी साजिश, रहस्य बरकरार

देश के लिए मिसाल थी कोचर, विदेश में भी भारत का नाम किया रोशन

पिता तथा पूरा भारत गम में डूबा, जांच के लिए उठ रही मांग

लेखक विनय कोछड़.लंदन।

पिछले दिनों लंदन के एक सड़क हादसे ने सब का मन झकझोर कर दिया था। क्योंकि, हादसे में जान गंवाने वाली भारतीय छात्रा क्षेष्ठा कोचर हर भारतीय के दिल में सम्मान बना चुकी थी। कई लोग इस हादसे को एक प्रकार से बड़ी साजिश मान कर चल रहे है। उन्होंने इस पूरे प्रकरण को लेकर जांच की मांग की। उधर, परिवार से लेकर भारत में उनके प्रशंसक गम में डूब चुके है। सोशल मीडिया के एक्स पर कई लोग उनके प्रति सहानुभूति जताते हुए, कह रहे है कि चाहे कोचर उनके बीच नहीं रही। लेकिन, उन्हें इंसाफ जरुर मिलना चाहिए। पता लगना चाहिए कहीं कोई साजिश तो नहीं थी। अभी तक उनकी मौत पर एक रहस्य बना है। पता चला है कि कोचर ने पर्यावरण विषय पर काफी लंबे समय तक काम किया। खासकर, भारतीय इकाई की सलाहकार भी रह चुकी है। पिता सेना में बहुत बड़े अधिकारी रह चुके है। आंखों से उनके आंसू थम नहीं रहे है। 

पिछले समय कई भारतीय ने गंवाई जान

पिछले समय से बात कीजिए तो भारतीय छात्र हादसे या फिर हत्या के शिकार हुए। कई केसों के बारे अभी तक वहां की पुलिस सुलझाने में कामयाब नहीं रही। इस केस को लेकर अब भारतीय समुदाय का एक बहुत हिस्सा जांच की मांग कर रहा है। उन्हें लगता है कि यह हादसा नहीं बल्कि किसी साजिश का हिस्सा हो सकता है। इस रहस्य से पर्दा उठाने की अति आवश्यकता है। सूत्रों से पता चला है कि पुलिस की एक विशेष जांच दल ने इस केस पर काफी गहनता से हर पहलू पर अपना काम आरंभ कर दिया। सूत्रों के हवाले से इस बात की भी पुष्टि हुई कि उनके हाथ हादसे से जुड़ा एक अहम सबूत हाथ लगा है। जिससे केस के अगले मोड़ तक पहुंचाने में काफी मददगार साबित हो सकता है। 

19 मार्च को हुई थी मौत

क्षेष्ठा कोचर की मृत्यु सड़क हादसे में 19 मार्च को हुई थी। किसी भारी वाहन की चपेट में आने से काफी गंभीर हालत में घायल हो गई। स्थानीय पुलिस की मदद से उन्हें अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उन्हें बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया। लेकिन, आखिर कोचर ने दम तोड़ दिया। काफी लंबे समय से कोचर लंदन शहर में रह रही थी। कोचर का लंदन में काफी नाम था। क्योंकि, पर्यावरण विषय के साथ जुड़े होने के कारण हर वर्ग के साथ उनकी अच्छी जान-पहचान थी। 

नीति आयोग की पूर्व सदस्य थी कोचर

पता चला है कि कोचर नीति आयोग की किसी समय सदस्य रह चुकी है। इसमें उन्होंने बड़े अच्छे कार्य किए। उनके अच्छे कार्यों की बदौलत कई बार देश-विदेश में सम्मानित किया जा चुका है। आयोग में जब पता चला कि कोचर की सड़क दौरान मौत हो गई है। एक समय किसी को इस बात पर यकीन नहीं हुआ। सभी शौक में डूब गए। उनके साथ काम करने वाले सहयोगियों के साथ अच्छा तालमेल रहा है। काफी हंसमुख स्वभाव की मानी जाती थी। आयोग के पूर्व सीईओ ने एक्स पर पोस्ट डालकर कोचर के निधन पर गहरा दुख जताया तथा परिवार के प्रति अपनी संवेदना जताते कहा कि वह हर समय उनकी मुश्किल घड़ी में खड़े रहेंगे।  

100% LikesVS
0% Dislikes