वरिष्ठ पत्रकार.लाहौर।
पाकिस्तान में एक बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इसमें पाकिस्तानी सेना के 2 अधिकारी सहित कुल 9 के मारे जाने की खबर है। हालांकि, जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना ने सभी 6 आतंकियों को ढेर कर दिया। यह आतंकी हमला अफगानिस्तान की सीमा से लगे उत्तरी वजीरिस्तान में हुआ।
पाकिस्तानी सेना द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि 6 आतंकवादी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे, जिनके प्रयासों को सेना द्वारा विफल किया गया। इसके बाद आतंकवादियों ने विस्फोटकों से भरे वाहन को चौकी में घुसा दिया। इससे बाद कई बम धमाके हुए। जवाबी कार्रवाई में सेना ने सभी 6 आतंकवादियों को मार गिराया। दोनों तरफ से हुई भीषण गोलीबारी के दौरान पाकिस्तानी सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल सैयद काशिफ अली और कैप्टन मुहम्मद अहमद बदर मारे गए।

पाकिस्तानी सेना के अनुसार क्षेत्र में मौजूद अन्य आतंकवादियों का सफाया करने के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है। खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने इस आतंकी हमले की निंदा की है।
पिछले वर्ष 789 आतंकी हमले
एक वार्षिक सुरक्षा रिपोर्ट अनुसार पाकिस्तान में 2023 में 789 आतंकी हमले हुए। इन हमलों में 1,524 मौतें हुई जबकि 1,463 घायल हुए। यह 6 साल का रिकॉर्ड उच्चतम स्तर है। रिपोर्ट में बताया गया है कि खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान प्रांत आतंकी हमलों के प्राथमिक केंद्र रहे हैं। इन क्षेत्रों में 84 प्रतिशत हमले हुए और 90 प्रतिशत से अधिक मौतें हुई हैं।