ABHOR…इस सरपंच महिला प्रत्याशी के साथ बेरहमी से मारपीट……फिर कर लिया अपहरण

KIDNAPPED BY SNE NEWS IMAGE (FILE PHOTO)

वरिष्ठ पत्रकार.अबोहर। 

पंचायत चुनाव में एक प्रत्याशी तथा उसके चचेरे भाई को रास्ते में कथित तौर पर एक दर्जन लोगों ने पीटा और चुनाव लड़ने से रोकने के लिए अगवा कर लिया। फाजिल्का जिले के अमीर खास थाने में मामला दर्ज किया गया। गुनाहगारों की पहचान कुलदीप कौर, राज कौर, गुरकीरत सिंह और जागीर सिंह के अलावा 9 अज्ञात लोगों के रूप में हुई है। इनमें से जागीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बताया जा रहा है कि सभी बदमाश तीन गाड़ियों में आए। आते ही उन्होंने उनके साथ मारपीट की, उसका अपहरण किया और दोपहर में नामांकन दाखिल करने का निर्धारित समय समाप्त होने पर उन्हें मुक्त कर दिया। समय सीमा तक हिरासत में रखा गया। बताया जा रहा है कि महिला प्रत्याशी कुलदीप कौर जब नामांकन दाखिल करने के लिए गई तो बूटा सिंह और उनके चचेरे भाईयों को एक गुरुद्वारे के पास रोक लिया गया। 

100% LikesVS
0% Dislikes