विजय शर्मा/विकास कौड़ा/शम्मी शर्मा/डेरा बाबा नानक/गुरदासपुर।
शिअद की लगता है कि मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। कहीं न कहीं , इनके उम्मीदवार विवादित बयान देकर चर्चा में आ रहे है। अब गुरदासपुर के विधानसभा क्षेत्र डेरा बाबा नानक से शिअद प्रत्याशी रवि करण काहलों ने जनसभा दौरान गुज्जरों को पहाड़ चढ़ाने के बयान ने पार्टी की मुश्किलों को बढ़ा दिया। मामले की शिकायत चुनाव आयोग के पास पहुंच चुकी है।
उधर, कांग्रेस के उम्मीदवार प्रदेश के डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा ने इस मामले को लेकर शिअद के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल से सफाई मांग ली है तथा कहा कि पार्टी का इस मामले में क्या स्टैंड है।बताया जा रहा है कि इस वायरल वीडियो का अंश सोशल मीडिया के अलावा ट्विटर पर भी अपलोड हो चुका है। इसे अपलोड सुखजिंदर सिंह रंधावा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर किया।
इस वीडियो की चर्चा इतनी है कि शिअद से काफी लोग नाराज आ रहे है। फिलहाल, इस पूरे प्रकरण को लेकर पार्टी प्रत्याशी तथा सुखबीर सिंह बादल ने कोई सफाई नहीं दी। उल्लेखनीय है कि रवि करण काहलों शिअद-भाजपा गठबंधन सरकार के स्पीकर रह चुके निर्मल सिंह काहलों के पुत्र है।
इस बार शिअद ने काहलों को सुखजिंदर सिंह रंधावा के समक्ष खड़ा किया। टक्कर कड़ी चल रही है। बताया जा रहा है कि गुज्जर बिरादरी के इस क्षेत्र में काफी मत है तथा सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक, शिअद से नाराज चल रहे है। इस बात को लेकर उम्मीदवार के भीतर नाराजगी दिखाई दी।