कोरिडर खोला………वाहेगुरु जी दा खालसा वाहेगुरु जी दी फतेह से गूंजा पाक……..पाक गुरुद्वारा कमेटी ने संगत का किया स्वागत

करीब पौने दो साल बाद सुनी संगत की पुकार……दर्शन कर निहाल हुई संगत

रजिंदर दर्दी/नितिन धवन/गुरदासपुर।

करतारपुर कोरिडर करीब पौने दो साल के बाद आम संगत के लिए खोल दिया गया। बुधवार को दिल्ली तथा पंजाब की संगत सरहद के उस पार करतारपुर साहिब में माथा टेकने गई। वाहेगुरु जी दा खालसा, वाहेगुरु जी दी फतेह के जयकारे पूरे पाक में गूंज सुनाई दी। वहां पर पहुंचने वाली संगत का गुरुद्वारा कमेटी ने तय दिल से भव्य स्वागत किया। वहां से दर्शन कर संगत वापिस शाम को लौट आएंगी। इसी प्रकार से भारत-पाक के क्षेत्र में संगत के लिए विशेष तौर पर बढ़िया प्रबंध देखने को मिला।

परिवहन विभाग की तरफ से संगत को लेने तथा छोड़ने का विशेष प्रबंध था। खास बात, कोविड़-19 की रिपोर्ट को दोनों तरफ से अनिवार्य किया गया है। इसलिए, संगत के हर सदस्य का कोविड़ रिपोर्ट तथा अनिवार्य दस्तावेज को सही ढंग से चेक किए जाने उपरांत ही आने-जाने की अनुमति दी गई।संगत में ऐसे कई लोग भी पाए गए, जिनके कुछ दस्तावेज अधूरे थे, उन्हें गुरुद्वारा साहिब के दर्शन करने के लिए अनुमति नहीं दी गई।

चेहरे पर उदासी जरुर थी, किंतु आस नहीं छोड़ी थी। उनके मुताबिक, वाहेगुरु जो करता है वह भले के लिए करता है। कोई बात नहीं , अधूरे दस्तावेज पूरे कर गुरुवार को दोबारा से दर्शन करने के लिए जाएंगे। पाक की तरफ से भी संगत के लिए विशेष प्रबंध किए जाने की बात सामने आई है। संगत के अकेले-अकेले सदस्य के गले पर फूलों की माला डालकर उनका भव्य स्वागत करने की तस्वीरें भी सामने आई।

दर्शन कर कुछ संगत ने बताया की कि आज का दिन , उनके लिए बहुत अच्छा रहा। खासकर, सिख इतिहास की सबसे बड़ी ऐतिहासिल जगह पर , उन्हें माथा टेकने का अवसर मिला। वहां पर पहुंचने पर पाक गुुरद्वारा साहिब प्रबंधक कमेटी ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। खुले मन से बाबा जी के दर्शन दीदार किए। लंगर की व्यवस्था काफी अच्छी थी। संगत को एक पंक्ति में बैठने के साथ-साथ लगंर छकने का बढि़या अवसर हासिल हुआ। सबसे बड़ी बात, उन्हें वहां पर सेवा करने का अवसर मिला। 

वाहेगुरु से अरदास, दोनों देश मिल जाए एक साथ

दर्शन कर वापिस लौटे दिल्ली के रहने वाले हरदियाल सिंह ने बताया की कि लंबे समय से उनकी दिली तमन्ना थी कि करतारपुर साहिब गुरुद्वारा में दर्शन करने की। आज, उस तमन्ना को वाहेगुुरु ने पूरा कर दिखाया। वहां जाकर बड़ा अच्छा लगा। स्थानीय लोग भी गुरुद्वारा साहिब में पहुंचे थे। उस पार के लोगों को भी गुरुद्वारा साहिब में सेवा करते देख काफी अच्छा लगा। वाहेगुरु से तो सिर्फ एक ही अरदास है भारत-पाक देश एक-दूसरे के साथ मर-मुटाव भुलाकर फिर से एक हो जाए।

मोदी-चन्नी का धन्यवाद

संगत में एक लुधियाना के रहने वाले गुरप्रीत सिंह ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके प्रयास की वजह से आम संगत को फिर से करतारपुर साहिब में दर्शन करने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि वहां पर दर्शन करने वाली संगत के लिए पाक की तरफ से भी अच्छे प्रबंध एवं प्रयास किए गए। उम्मीद है कि आगे भी निरंतर, इस प्रकार के पाक अपने बढ़िया प्रयास जारी रखकर अच्छी मिसाल पैदा करने का काम करेगा। 

चन्नी तथा मंत्रिमंडल कल करेगे दर्शन

चूंकि , आज आम संगत के लिए करतारपुर साहिब के दर्शन के लिए कोरिडोर खोल दिया गया। वीरवार को सीएम चरणजीत सिंह चन्नी तथा उनके मंत्रिमंडल के मंत्री एक-साथ पाकिस्तान के करतारपुर साहिब में स्थित गुरुद्वारा साहिब के दर्शन करने जा रहे है। उसके अगले दिन पंजाब के अन्य मंत्री एवं विधायकों का वहां पर जाने की संभावना है। 

50% LikesVS
50% Dislikes