बड़ी खबर—-निर्दलीय प्रत्याशी हनी चौहान ने आप को दिया समर्थन……खुद की सीट छोड़ी

नितिन धवन.सोनू सिंह/बटाला/गुरदासपुर।

बटाला की राजनीति में एक बहुत बड़ी खबर सामने आई। विधानसभा हलका बटाला के निर्दलीय प्रत्याशी हनी चौहान ने अपनी सीट छोड़कर आप प्रत्याशी शैरी कलसी को समर्थन देने का ऐलान करते हुए सैंकड़ो समर्थकों समेत आम आदमी पार्टी में वीरवार को शामिल हो गए। इस अवसर पर हनी चौहान को आम आदमी पार्टी की सदस्या ग्रहण कराई गई। हनी के समर्थन में स्वर्णकार संघ का पूरा समर्थन है। इसका आम आदमी प्रत्याशी को फायदा पहुंचेगा। 

बता दे कि हनी चौहान पिछले दस वर्ष तक शिअद में रहें। इस पार्टी में इन्होंने अलग-अलग पद पर रहते हुए पार्टी में अहम भूमिका निभाई। टिकट मांगने पर नज़अंदाज किए जाने पर इन्होंने हमेशा के लिए शिअद को अलविदा कहते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया।

अब आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए।हनी के मुताबिक, आम आदमी पार्टी एक अच्छी पार्टी है। खासकर, ईमानदार प्रत्याशियों को पार्टी प्राथमिकता देते है। दिल्ली में लोगों के हित में आम आदमी पार्टी ने कई सराहनीय कार्य किए। इस वजह से उन्होंने भी मन बना लिया कि आम आदमी पार्टी में शामिल होने का। पार्टी की तरफ से जो जिम्मेंदारी सौंपी जाएगी। उसे पूरी ईमानदारी से निभाएंगे।  

75% LikesVS
25% Dislikes