सट्टेबाज़ उद्यमी की कारतूत को लेकर शहर की पुलिस खमोश…….2 करोड़ का भुगतान अमृतसर से होगा सोना या पैसे से बड़ी पहेली….?

क्रिकेट विश्व कप-20-20 के दौरान बटाला में पुलिस की नाक तले खेला गया सट्टा, सीआईए स्टाफ की संलिप्ता भी आ रही सामने

इस गौरखधंधे के जुड़े है तार अमृतसर, होशियारपुर, जालंधर के सट्टारियों के साथ, अब देखना होगा जिला पुलिस प्रमुख कर पाते है बड़ी कार्रवाई या फिर डाल दिया जाएंगा मामला ठंडे-बस्ते में

एसएनई न्यूज़..बटाला/गुरादसपुर/जालंधर/ होशियारपुर।।

पंजाब में जनसंख्या तथा क्षेत्र के विशालता के हिसाब से 8वां बड़ा शहर जाना जाने वाला बटाला इन दिनों बड़े-बड़े बुकियों की वजह से काफी सुर्खियों में  है। इस बार शहर के एक बहुत बड़े उद्यमी का नाम सट्टा के कारोबार के साथ जुड़े होने की बात सामने आ रही है। इतना ही नहीं, उक्त कथित उद्यमी पर एक दिन में दो करोड़ रुपए क्रिकेट विश्वकप 20-20 में जीत हासिल करने की बात सामने आई है।

शहर में इतना बड़ा सट्टा हो जाता है, जबकि पुलिस उक्त उद्यमी की कारतूत को लेकर पूर्ण रुप से खमोश है। पता चला है कि इस गौरखधंधे के तार जालंधर, अमृतसर, होशियारपुर के बड़े-बड़े सट्टेबाज़ों के साथ जुड़े हुए है। सूत्रों से इस बात का भी पता चला है कि जीत हासिल करने वाले उद्यमी को पेमेंट अमृतसर से सोमवार तक सोना या फिर नगद के रुप में बटाला पहुंच रही है। 

अब देखना , इस बात को लेकर होगा कि वाक्य ही, बटाला जिला पुलिस के प्रमुख इन सट्टारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर पाते है या फिर इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा। सूत्रों से मिली खबर, मुताबिक बटाला के सीआईए स्टाफ के कुछ मुलाजिम भी उद्यमी के साथ मिले है, जिनकी वजह से सट्टे के काम पूरी जोरशोर से चल रहा है।

ग्राउंड स्तर पर यह रिपोर्ट हासिल हुई है कि बटाला में लगभग 18 सटारियों की सक्रिय टीम है। जिनका पूरे बटाला में गैरखधंधा पूरे जोरशोर से चलता है। जानकारी , इस बात की भी हासिल हुई, कुछ राजनीतिक पार्टियों के नेता भी , इन्हें संरक्षण दे रहे है। जिस कारण, इनके खिलाफ अभी तक कानूनू कार्रवाई नहीं हो सकी। बटाला की जनता , इस गौरखधंधे से काफी परेशान तथा तंग है, जबकि जनता इस बात का भी हवाला देती है कि अगर पुलिस को पूख्ता जानकारी देते है, तो उस पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।

बच्चों की बर्बाद हो रही जिंदगी

इस गौरखधंधे ने बटाला की जवानी को तबाह कर दिया है। इस गौरखधंधे के लोग यहां के युवाओं को लालच देकर इसमें शामिल कर लेते है। बाद में उनका भविष्य तबाह कर दिया जाता है। कई मामले , ऐसे भी सामने आए है कि यहां का पूरा का परिवार, इस धंधे की वजह से तबाह हो गया। उन परिवारों ने पुलिस के समक्ष जाकर गुहार भी लगाई, जबकि उनकी फरियाद पर किसी पुलिस अधिकारी ने आजतक अमल नहीं किया।

कभी किसी पुलिस प्रमुख ने बड़ी कार्रवाई नहीं की

बटाला में लंबे समय से सट्टे का बाज़ार गर्म है, जबकि इन पर नकेल कसने में पुलिस ने आज तक कोई बड़ी कार्रवाई नहीं कर पाई। इतना ही नहीं, जिला बटाला पुलिस में जितने भी बड़े पुलिस प्रमुख आए, उन्होंने इस गौरखधंधे का नेटवर्क धव्स्त करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। शिकायतों का ढेर लगने के बावजूद बटाला पुलिस ने हमेशा ही सट्टे का कारोबारियों को संरक्षण देने में अहम भूमिका निभाई।

नाम सार्वजनिक करें फिर होगी कार्रवाई-डीएसपी ललित शर्मा

बटाला डीएसपी क्राईम ललित कुमार शर्मा ने कहा कि जब तक उस उद्यमी का नाम सार्वजनिक नहीं करते , तब तक पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर सकती है। जांच-पड़ताल करना पुलिस का काम है, इस बात को लेकर डीएसपी ने मुद्दे से भटकाने का कई बार प्रयास किया गया। कुल मिलाकर पुलिस इस मामले पर खामोश ही दिखाई दी। इससे एक बात तो साफ साबित हो जाती है कि पुलिस को जानकारी होने के बावजूद इस मुद्दे पर गंभीरता नहीं दिखानी चाहती है। 

एसएसपी ने नहीं उठाया फोन

इस मामले को लेकर जब जिला बटाला पुलिस के एसएसपी मुखविंदर सिंह भुल्लर से उनके मोबाईल पर संपर्क किया तो उन्होंने एक बार भी नहीं फोन को उठाया। 

50% LikesVS
50% Dislikes