चादर बिछाने के बहाने ले गया सीढ़ियों में…किशोरी ने बहादुरी का परिचय देकर वहां से बचाई अपनी इज्जत
कथित अपराधी गांव के एक जमींदार का बेटा…पीड़िता का परिवार आर्थिक रूप से काफी कमजोर
एसएनई न्यूज़.घुमान/गुरदासपुर।
जिला गुरदासपुर के अधीन थाना घुमान में हवस के दरिंदे ने शर्मनाक करतूत को अंजाम देने का प्रयास किया। किशोरी ने अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए उसके चुगल से निकल कर बड़ी मुश्किल से अपनी इज्जत बचा ली। घटना क्रम गांव के एक गुरुद्वारा में हुई। ग्रंथि तथा संगत ने इकट्ठा होकर , उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पिता के बयान पर संगीन धाराओं के अधीन मामला दर्ज कर लिया गया। बताया जा रहा कथित अपराधी हरिपाल सिंह एक गांव के जमींदार परिवार से नाता रखता है। पीड़ित परिवार पेशे से मेहनत मजदूरी करता है तथा आर्थिक रूप से काफी कमजोर बताया जाता है।
पीड़िता के पिता ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि वह एक दलित परिवार से संबंध रखते है। काफी गरीब है। गांव मजदूरी कर घर का पालन-पोषण करता है। दो बेटियां तथा एक बेटा है। 12 वर्षीय बेटी अपने छोटे भाई के साथ गांव में स्थित गुरुद्वारा के पास खड़ी थी। अचानक गांव दकोहा के रहने वाले हरिपाल सिंह ने बेटी को गुरुद्वारा साहिब में चादर बिछाने के लिए बुलाया। बहाने के साथ सीढ़ियों में ले गया। वहां पर अश्लील हरकतें करने लगा।
आरोप लगाए कि बेटी के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास कर ही रहा था कि बेटी ने शोर मचा दिया तथा उसके चुगल से भाग गई।शोर सुन कर ग्रंथि तथा संगत इकट्ठा हो गई। सब ने कथित अपराधी को पकड़ लिया। सूचना मिलने के उपरांत पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने अपराधी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया।