GURDASPUR BREAKING—PUNJAB में छठा धमाका…..इस बार फिर पुलिस चौकी को बनाया निशाना…आतंकी संगठन ने ली जिम्मेदारी

वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा.कलानौर (गुरदासपुर)। 

अभी-अभी पंजाब से बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। ताजा मामला, पंजाब के जिला गुरदासपुर की कलानौर पुलिस चौकी से जुड़ा है। यहां पर ग्रेनेड की माध्यम से बड़ा विस्फोट किया गया। वारदात को अंजाम खालिस्तानी आतंकी ग्रुप खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स ने दिया। सोशल मीडिया में एक पोस्ट डालकर इसकी जिम्मेदारी ली गई। मौके पर पुलिस के उच्च अधिकारी तथा प्रशासन की अलग-अलग टीम तथा सेना की टीम भी पहुंच गई। यह विस्फोट पंजाब में 6 वां बताया जा रहा है। वारदात को अंजाम देने वाले ने अपना नाम फतेह सिंह बागी बताया है। फिलहाल, एसएनई न्यूज इस बात की कोई पुष्टि नहीं करता है। पुलिस टीम तथा फॉरेंसिक टीम ने कुछ सैंपल जमा कर प्रयोगशाला के लिए भेज दिए। जांच के उपरांत ही स्पष्ट होगा कि ग्रेनेड कितना खतरनाक था तथा कहां से लाया गया था। फिलहाल, क्षेत्र में दहशत का माहौल है। किसी प्रकार से जानमाल की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई। अफरा-तफरी का माहौल बताया जा रहा है। 

बता दें कि 2 दिन पहले ही अमृतसर के थाना इस्लामाबाद में बम विस्फोट हुआ था। तब आतंकी फौजी ने इस वारदात को अंजाम देने की जिम्मेदारी उठाई थी। अब इस विस्फोट ने राज्य सरकार तथा खुफिया एजेंसी की चिंता को बढ़ा दिया। उधर, राज्य सरकार तथा पंजाब पुलिस निदेशक का इस मामले को लेकर कोई बयान जारी नहीं हुआ। 

आधा दर्जन से ऊपर विस्फोट

इस माह के करीब आधा दर्जन से ऊपर पंजाब में लगातार विस्फोट को अंजाम दिया गया। हर बार निशाना पंजाब के थाना को ही बनाया गया। इन सभी मामलों में पुलिस ने तथ्य को छुपाने का ही प्रयास किया। जबकि, पुलिस किसी भी बार खुल कर बोलने के लिए आगे नहीं आई। पंजाब के पूर्व डीजीपी ने हालांकि पुलिस की कार्यप्रणाली तथा उच्च अधिकारियों को तथ्य को नहीं छुपाने तथा खुलकर सामने आने के लिए बोला था। अब तक थाना अजनाला, चौकी अमृतसर, थाना इस्लामाबाद, थाना नवांशहर, थाना मजीठा, थाना गुरदासपुर के अधीन चौकी में विस्फोट किया गया। 

हर बार खालिस्तानी आतंकियों ने ली जिम्मेदारी

जितने भी एक माह के भीतर बम रखने तथा उसके विस्फोट हुए। उन सब की जिम्मेदारी विदेश में बैठे खालिस्तानी आतंकी संगठन ने ली। उन्होंने साफ तौर पर एक बात समांतर कही कि सिख कौम के साथ वर्ष 1984 से लेकर अब तक सरकार के इशारे पर पंजाब पुलिस ने कहर डाला, इसलिए, वे लोग पुलिस थाना को निशाना बना रहे है। इतना ही नहीं, अब उन्होंने पुलिस नाका को निशाना बनाने की बात कहीं है। फिलहाल, पंजाब में अलर्ट है, लेकिन, इसके बावजूद एक के बाद एक धमाका किया जा रहा है। इससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे है।  

..इस पोस्ट में यह कहीं बात

सोशल मीडिया में डाली गई पोस्ट में आज के विस्फोट की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी संगठन ने ली। पोस्ट को लिखने वाले आतंकी ने अपना नाम फतेह सिंह बागी बताया है। उसके मुताबिक, पंजाब में रहने वाले उत्तर भारत के लोग (भैया) जो कि पंजाब के युवाओं को अपना निशाना बना रहे है, इसलिए वह आहत है। इस मामले में पुलिस तथा सरकार कुछ नहीं कर रही है, इसलिए उन्हें विस्फोट करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

100% LikesVS
0% Dislikes